नगरीय निकाय चुनाव को लेकर निर्मित हुई भ्रम की स्थिति,अलग-अलग खबरें आने के बाद कुछ खामोश, तो कुछ नेता कर रहे हैं तैयारियां
(आर.बी.सिंह, राज)सीधी
आगामी प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अधिकतर नेता यह मान रहे हैं कि शीघ्र ही चुनाव होना तय है जिस वजह से वे तैयारियां कर रहे हैं लेकिन कुछ नेता अभी भी पशोपेश की स्थिति में हैं।
कारण यह है कि कुछ दैनिक अखबारों में भोपाल से 2 दिन पूर्व ही खबर प्रकाशित हुई कि नई वोटर लिस्ट बनाए जाने के साथ-साथ वर्तमान के जारी ठंड के मौसम में कोरोना के प्रकोप को लेकर नगरीय निकाय का चुनाव मार्च तक टाला जा सकता है जबकि तीसरे दिन यह भी स्थिति स्पष्ट हुई है कि चुनाव टला नहीं है। इसके बावजूद भी कुछ नेता चुनाव को लेकर तैयारियां कर रहे हैं लेकिन अधिकतर यह मान रहे हैं कि यह चुनाव मार्च तक टल गया है।
चुनाव की तिथि निर्वाचन आयोग तय करता है परंतु अभी यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है कि चुनाव कब होगा? अपुष्ट सूत्रों की मानें तो चुनाव जनवरी या फरवरी में हो सकता है। हालांकि भोपाल से प्रकाशित कुछ अखबारों में चुनाव तिथि बदलने की जानकारी का हवाला दिया गया है लेकिन देखा जाये तो अन्य समाचार पत्रों में चुनाव तिथि बदलने की कोई खबर नहीं आई है न ही टीवी चैनल में इस तरह की खबरें आई हैं। ऐसी स्थिति में माना जा सकता है कि चुनाव तिथि में अभी कोई फेरबदल नहीं हो सकता है। जिस वजह से अब फिर दावेदार नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं वहीं त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भी दावेदारी की संख्या कम नहीं है। यहां भी दावेदार अपनी सहभागिता निभाना शुरू कर दिये हैं।
चुनाव तो होना तय है लेकिन देरी या फिर तत्काल ?
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत का चुनाव तो होना तय माना जा रहा है लेकिन कहीं न कहीं देरी भी हो सकती है लेकिन तत्काल भी चुनाव होने की उम्मीद मानी जा रही है। इस मामले में प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा कोई पत्राचार जारी नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना शीघ्र जारी होने वाली है। इसके बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराये जाएंगे।
अभी तक नहीं मिली है स्पष्ट जानकारी : इन्द्रशरण:-
भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान ने कहा है कि चुनाव को लेकर स्पष्ट जानकारी पार्टी गाइडलाइन के आधार पर नहीं मिल पाई है। उन्होने माना कि चुनाव शीघ्र होगा लेकिन कब होगा यह हम नहीं कह सकते हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब भी चुनाव होगा पार्टी को मजबूती दिलाने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हम नहीं कह सकते, कब होगा चुनाव : बाबा:-
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा ने कहा कि हमने भी पता किया कि चुनाव कब होगा, इस मामले में कई लोगों ने यही बताया कि चुनाव की तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में हम नहीं कह सकते चुनाव कब होगा। परन्तु कांग्रेस इस बार पूरी मतबूती के साथ चुनाव लडऩे के लिए तैयार है। नगरीय निकाय में कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी एवं सफलता भी अर्जित होगी।
0 टिप्पणियाँ