स्वच्छता सेवा सम्मान व सर्वेक्षण के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम,मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रहे उपस्थित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वच्छता सेवा सम्मान व सर्वेक्षण के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम,मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रहे उपस्थित




स्वच्छता सेवा सम्मान व सर्वेक्षण के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम,मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रहे उपस्थित


 मझौली।
 शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता सेवा सम्मान 2020 व स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत विगत 5 दिसंबर को   नगर परिषद कार्यालय मझौली प्रांगण में स्वच्छता सेवा सम्मान2020  एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2021के तहत  कार्यक्रम का आयोजन विधायक धौहनी कुँवर सिंह टेकाम मुख्य अतिथि एवं रूबी सिंह अध्यक्ष नगर परिषद की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार मझौली वीके पटेल एवं मझौली मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष उर्मलिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद मझौली राजेश सिंह भदोरिया द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए अपने उद्बोधन में स्वच्छता श्रमिकों की कमी प्रदर्शित करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति समस्या प्रदर्शित की गई तथा उपस्थित अतिथियों से नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की अपील की गई श्री सिंह द्वारा कहा गया कि आप सभी का सहयोग प्राप्त हुआ तो मेरा प्रयास रहेगा की सर्वेक्षण वर्ष 2021 में हमारा परिषद अलग दिखने लगेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक कुंवर सिंह टेकाम द्वारा कहा गया कि श्रमिकों की समस्या कोई जटिल समस्या नहीं है महात्मा गांधी के द्वारा जब देश आजाद करा लिया गया है तो यदि हम चाह ले तो आने वाले समय में हमारा परिषद टॉप टेन की सूची में सम्मिलित हो सकता है बस इसके लिए हमें सोच और कार्यशैली में बदला लाने की आवश्यकता है। इस दौरान मुख्यमंत्री के भाषण को लाइव प्रसारण के माध्यम से टीवी पर देखा व सुना गया।  कार्यक्रम में स्वच्छता सेवा सम्मान 2020 के तहत नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मी कचरा वाहन ड्राइवर एवं स्वच्छता प्रभारी को मुख्य अतिथि के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान कराया जाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन राजेश शर्मा निवासी नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 11 द्वारा सुनियोजित ढंग से किया गया।


स्वच्छता में समस्या बन सकते हैं शौचालय:---

 स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए वर्तमान मुख्य नगरपालिका अधिकारी के लिए मुसीबत बन सकते हैं संविदा कार द्वारा निर्माण कराए गए हितग्राही मूलक शौचालय। बता दें कि पूर्व में संविदा कार द्वारा निर्माण कराए गए शौचालय जो कमीशन खोरी वह भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुके हैं वह वर्तमान सीएमओ को समस्या में डाल सकते हैं विदित हो कि पूर्व सीएमओ अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों के निष्क्रियता के कारण लगभग 700 हितग्राहियों के शौचालय भ्रष्टाचार व कमीशन खोरी के भेंट चल चुके हैं जिससे नगर की लगभग 70% जनता शौच के लिए बाहर जाने को मजबूर है सूत्रों के अनुसार उक्त शौचालयों का निर्माण कुछ वार्ड पार्षदों एवं अध्यक्ष पति के नजदीकियों द्वारा बिना सेफ्टी टैंक के इटा व सीट रखकर संविदा कार से सांठगांठ कर राशि बंदरबांट कर ली गई है इतना ही नहीं नगर परिषद में जो भी नाली निर्माण कार कराया गया है अनयुपयुक्त व विवादित स्थानों पर आधी अधूरी नाली निर्माण कराया गया है जिसका गंदा पानी निकासी ना होने के कारण नगर परिषद में स्वच्छता पर प्रभाव डाल रहा है इन सब कारणों से मझौली नगर परिषद गंदी के साए में समाया हुआ है। जो अभी तत्काल में पदस्थ हुए सीएमओ के लिए समस्या साबित हो रहे हैं भले ही चाहे वर्तमान सीएमओ द्वारा पदभार ग्रहण करते हुए शासन की स्वच्छता अभियान को दृष्टिगत रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रहे हैं जो दो कचरा वाहन तत्काल नगर परिषद मैं उपलब्ध करा कर नगर को स्वच्छ बनाने में अग्रसर है । जो  10 वर्ष  बीत जाने के बावजूद भी नगर को  नसीब नहीं हुआ था। अब देखना यह होगा कि इस समस्या से निपटाने के लिए वर्तमान सीएमओ  द्वारा क्या कुछ रणनीति तैयार की जाएगी ।

विधायक ने माना समस्या ग्रसित है मझौली:--

 क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम द्वारा मझौली बाजार के जाम में फंस जाने के कारण नगर परिषद मझौली को समस्या ग्रसित माना गया तथा तत्काल में पदस्थ हुए सीएमओ राजेश भदौरिया को समझाइश देते हुए कहा गया कि मझौली की समस्या समाधान करना इतना सरल नहीं है 10 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी अभी तक नगर परिषद में वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई मझौली मार्केट भी अतिक्रमण की चपेट में है जिसको लेकर हम सबको आगे आना होगा कार्यक्रम में उपस्थित तहसीलदार की ओर इशारा करते हुए कहा गया कि राजस्व और नगर प्रशासन इस समस्या को दूर करने का हाल आपस में बैठकर निकाल सकते हैं मेरा भी सहयोग चाहा गया तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। और मेरा मानना है कि सभी वरिष्ठ नागरिक इसमें अपना सहयोग प्रदान करेंगे। बता दे कर विगत वर्ष नवंबर 2019 में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था जो कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया मात्र एक माह की कार्यवाही में दो चार लोग जो नगर प्रतिनिधि के विपक्षी थे उन्हें के पोर्च व चबूतरे तोड़े गए थे चाहे भले कई लाखों की राशि गला ली गई हो।वही नगर परिषद अध्यक्ष को बुलाए जाने का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय विधायक कुवर सिंह टेकाम द्वारा कहां गया की आपने मुझे याद करने में काफी देर कर दी यदि समय रहते आपने मुझे याद किया होता तो आज मझौली नगर परिषद की तस्वीर कुछ और ही होती।

इनकी रही उपस्थिति:-- 
आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम, अध्यक्ष के तौर पर नगर परिषद अध्यक्षा रूबी सिंह, विशिष्ट अतिथि के तौर पर वीके पटेल तहसीलदार, मझौली संतोष उर्मलिया अध्यक्ष भाजपा मंडल मझौली के साथ भाजपा के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता रामनिवास गुप्ता ,अशोक द्विवेदी, रामसखा शर्मा, श्याम तिवारी ,प्रवीण तिवारी ,अजय सिंह छोटू,अतुल सिंह, चंद्रदेव चतुर्वेदी, हितेश गुप्ता ,अधिवक्ता ललित श्रीवास्तव, समाजसेवी विदेश सिंह, जगत भान यादव ,इंद्रभान रजक पार्षद अजय तोमर ,मनीलाल कुशवाहा ,रत्नेश साकेत ,शिवराज कोल के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक नगरवासी कर्मचारी अधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ