सीधी:नशे के अवैध कारोबार पर शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन
सीधी।
शिवसेना जिला इकाई द्वारा जिले में एवं नगर के कई वार्डों में खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री के विरोध में जिला एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग गई है।
शिव सेना जिला अध्यक्ष व पांडे द्वारा जिला एसपी के नाम एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि जिले के अंदर हर गांव गांव में एवं नगर के कई वार्डों में खुलेआम अवैध तरीके से शराब का विक्रय सहित मेडिसिन नशीली दवाओं का विक्रय किया जा रहा है जिससे आए दिन जिले की युवा नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं एवं गांव वासी सहित नगर के वार्ड वासी नशीले पदार्थ विक्रय करने वाले विक्रेताओं से काफी परेशान है ऐसी स्थिति में आमजन का जीना मुश्किल हो गया है।
श्री पांडे ने बताया कि इसके पहले भी संगठन द्वारा नशीले पदार्थ विक्रय करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को सूचित किया गया था लेकिन ठोस कदम ना उठाने की वजह से आज पीड़ित परिवारों के साथ एवं महिलाओं के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर पुनः एक बार पुलिस अधीक्षक के नाम एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है जिसमें आगामी समय मेंअगर प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तो शिवसेना द्वारा आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
श्री पांडे ने प्रशासन के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा कार्यवाही तो की जाती है नशे के खिलाफ लेकिन सिर्फ छपास झपास के लिए चिल्लरो के ऊपर दिखावे कि कार्यवाही की जाती है और बड़े तस्कर खुलेआम विक्रय करते पाए जाते हैं ऐसे हालात में दिनोंदिन अवैध कारोबारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
इस बीच संभागीय सचिव अशोक गुप्ता संभागीय उपाध्यक्ष जैनेंद्र गुप्ता उपाध्यक्ष संत कुमार केवट विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा जिला प्रवक्ता रावेद्र शुक्ला युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा नगर संपर्क प्रमुख राजन मिश्रा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रीना मिश्रा नगर उपाध्यक्ष मीना रावत कौशल्या रावत तृषा गोस्वामी सहित नशे के कारोबारियों से परेशान कई पीड़ित परिवार मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ