ग्रामीणों को प्रेरित कर रहीं आशा कार्यकर्ता
(सुधांशू द्विवेदी)भोपाल।
देश-प्रदेश के साथ-साथ राजधानी भोपाल में भी ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके लिए ग्राम की आशा कार्यकर्ता के पास उपलब्ध मेगा माईक के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना व इसके कार्ड के संबंध में जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि दुनिया की इस सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए पात्र परिवार अपना आयुष्मान कार्ड ग्राम पंचायत, कियोस्क सेंटर, लोक सेवा केन्द्रों पर बनवा सकते है। मैदानी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, एएनएम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व सुपरवाइजर को ये दायित्व दिया गया है कि वे हितग्राहियों को चिन्हित सेंटर पर आवश्यक दस्तावेज जैसे परिवार की समग्र आईडी और आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि के साथ भिजवाने का कार्य करें। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता इस योजना का प्रसार-प्रसार करने के साथ ग्रामीणों को इस दिशा में जागरूक भी कर रहे हैं। इसके पीछे शासन का मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा हितग्राही इस योजना से जुड़ते हुए इसका लाभ ले सकें।मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तिवारी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के पात्र परिवारों में सामाजिक, आर्थिक एवं जाति गणना में चिन्हित वंचित श्रेणी के परिवार तथा खाद्य विभाग के पात्रता पर्ची धारक परिवार और असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत मजदूर परिवार सम्मिलित हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद इन परिवारों के सदस्य देश के चिन्हित अस्पतालों में अपना इलाज निश्शुल्क करवा सकते है। इस योजना के तहत एक परिवार में एक वित्तीय वर्ष में पांच लाख रुपय तक का इलाज निश्शुल्क किया जाता है। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी पाने या इसका लाभ लेने के लिए निश्शुल्क हेल्पलाइन नंबर 18002332085 एवं 14555 पर संपर्क किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ