सीधी: खेत में चारों तरफ लगाया गया था करंट, महिला झुलसी,गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय में उपचार जारी
सीधी।
बहरी थाना क्षेत्र के गजरी कोठार गांव में खेत में बोई गई फसल को जानवरों से बचाने के लिए या जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए चारों तरफ लगाई गई बाड़ में अवैध तरीके से दौड़ाए गए करंट की चपेट में आने से बीते बुधवार को निशा सिंह पति चित्रराज सिंह उम्र 35 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गई। पीड़ित महिला द्वारा शोर करने पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से किसी तरह तार से महिला को अलग किया। इसके बाद जिला चिकित्सालय सीधी लाया गया जहा उपचार जारी है। जिसकी सूचना अस्पताल पुलिस चौकी में दी गई है।
घायल महिला की बेटी ने बताया कि बहरी थाना क्षेत्र के गजरी कोठार गांव निवासी राजू सिंह गहरवार के खेत में जो हमारे घर के पास है उसमें पटेल कोल द्वारा फसल को जानवरों से सुरक्षित करने या उनका शिकार करने के लिए उसके चारों तरफ तारों की बाड़ लगाई गई थी। इसमें करंट दौड़ा दिया गया था। उसी के खेत के बगल में हमारा खेत है जो रात 3 बजे मैं और मेरी मम्मी बाहर निकले तो हमारे खेत के पास एक ऐरा मवेशी दिखाई दिया जिसे भगाने के लिए मां गई और करेंट की चपेट में आने से गिर गई, जब माँ चिल्लाई तो मैं पास में गई और देखी की माँ गिरकर तड़प रही थी। मैंने इसकी जानकारी तुरन्त बड़े पापा को दी हल्ला गुहार सुनकर और कई लोग आ गए जिसके उपरांत किसी तरह मां को बचाया जा सका, जिसे जिला चिकित्सालय सीधी लाया गया जहां उपचार जारी है। वही पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ