एकलव्य में आडोटोरियम हाल का धौहनी विधायक ने किया भूमिपूजन, सरपंच को नहीं दिया गया आमंत्रण प्राचार्य ने बनाई व्यवस्था

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एकलव्य में आडोटोरियम हाल का धौहनी विधायक ने किया भूमिपूजन, सरपंच को नहीं दिया गया आमंत्रण प्राचार्य ने बनाई व्यवस्था



एकलव्य में आडोटोरियम हाल का धौहनी विधायक ने किया भूमिपूजन, सरपंच को नहीं दिया गया आमंत्रण प्राचार्य ने बनाई व्यवस्था


(संतोष तिवारी) कुसमी
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय टमसार में धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम के प्रयासों से विद्यालय को बड़ी सौगात मिली है लोक निर्माण विभाग द्वारा 1 करोड़ 9 लाख की लागत से आइडोटोरियम हाल का निर्माण किया जाएगा जिसका भूमिपूजन आज धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि,पूर्व जनपद अध्यक्ष एवम जनपद सदस्य जमुनी देवी के विशिष्ट अतिथि,जनपद अध्यक्ष हीराबाई सिंह की अध्यक्षता ,सहायक आयुक्त आनंद मिश्रा,लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री डी के सिंह,जनजातीय कार्य विभाग के जिला प्रशासक नीलकंठ सिंह मरकाम ,एस डी एम आर के सिन्हा,मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी, बी ई ओ डी पी सिंह भा ज पा महामन्त्री राजकुमार तिवारी की उपस्तिथी में आज रविवार को भूमिपूजन किया गया भूमिपूजन के अवसर पर धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने कहा कि कभी कभी ऐसे काम करके सुख की अनुभूति होती है देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री चाहते हैं कि देश एवम प्रदेश का विकास हो सरकार बहुत सारी कल्याणकारी योजना चलाकर विकास का काम करके चतुर्मुखी विकास करना चाहती है विकास की कड़ी में यह आडोटोरियम भी जुड़ चुका है जितना बड़ा हाल यहाँ बनना है उतना बड़ा हाल सीधी जिले में कहीं नही बना है इसके बनने से विद्यालय के प्रतिभागियों के साथ गाँव के भी प्रतिभावान लोग अनुमति लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे विधायक ने विभाग और  ठेकेदार को चेताते हुए कहा कि आडोटोरियम हाल का गुणवत्तापूर्ण निर्माण होना चाहिए गुणवत्ताविहीन कार्यों से मैं समझौता नही करता।

सरपंच को आमंत्रण नही,प्राचार्य पी पी सिंह ने बनाई व्यवस्था--------------
जिस लोक निर्माण विभाग द्वारा टंसार में भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था एस डी ओ ,उपयंत्री की मनमानी देखने को मिली उन्होंने ग्राम पंचायत के सरपंच को बुलाना उचित नही समझा जबकि ग्राम पंचायत का सरपंच गाँव के जनप्रतिनिधि के साथ गाँव का मुखिया होता है वहीं कार्यक्रम को लेकर लोकनिर्माण विभाग के एस डी ओ उपयंत्री संजीदा नही दिखे जिससे  अव्यवस्था को व्यवस्था में बदलने एकलव्य प्राचार्य पी पी सिंह को आगे आना पड़ा जिन्होंने कार्यक्रम के अंत तक व्यवस्था को चाक चौबन्ध बनाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जबकि लोक निर्माण के एस डी ओ उपयंत्री तमाशबीन बने रहे यहाँ तक की जो माइक चोंगा लोक निर्माण द्वारा मंच में लगाया गया था वो भी बजने के बजाय मंच में देखने तक ही सीमित रहा  ।
ये रहे उपस्थित-----------

इस दौरान कार्यक्रम में  एस डी ओ आर बी नागर,जन जातीय कार्य विभाग के मण्डल संयोजक राजेश पटेल,एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य पी पी सिंह ,वरिष्ठ अध्यापक श्रवण मिश्रा,अधीक्षक द्वय अनिरुध्द पांडेय,प्रेमलाल सिंह,अनिल जायसवाल,अधीक्षिका कलावती सिंह,राजीव गौतम, बृजेन्द्र त्रिपाठी  लोक निर्माण विभाग कविभागीय अधिकारी कर्मचारी सहित  अन्य लोग उपस्तिथ थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ