सीधी: आबकारी सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह की कोरोना से मौत
इंदौर में हुई मौत
सीधी
सीधी जिले के रहने वाले आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह की कोरोना वायरस से मौत हो गई। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह लंबे समय से कोरोनावायरस के संक्रमण से पीड़ित थे। उनका इलाज इंदौर के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। इंस्पेक्टर संतोष सिंह इंदौर के कारपोरेट सिटी में संक्रमण के शिकार हुए थे। सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद जिला प्रशासन सहित क्षेत्र वासियों में शोक संवेदना का माहौल है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह उनका निधन हो गया। उनके परिवार में 12 साल की बेटी और 10 साल का बेटा है। इंदौर शहर में अब तक 837 लोगों की मौत कोरोनावायरस की वजह से हो चुकी है। अभी कुछ दिनों पहले इंदौर हाई कोर्ट की जज की भी कोरोनावायरस की वजह से मौत हुई थी और हाईकोर्ट में 52 से अधिक कर्मचारी इस संक्रमण के शिकार हुए थे जिसके बाद लगातार यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इंदौर में सबसे पहले मौत निरीक्षक देवेंद्र चंद्रवंशी की कोविड-19 काल में हुई थी । उसके बाद लगातार कोरोनावायरस जानलेवा बना हुआ है ।
0 टिप्पणियाँ