पीआईयू में ट्रांसफार्मर सहित जरुरी है उपकरण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पीआईयू में ट्रांसफार्मर सहित जरुरी है उपकरण



पीआईयू में ट्रांसफार्मर सहित जरुरी है उपकरण 



(सुधांशू द्विवेदी)भोपाल।

 हमीदिया अस्पताल के कोविड वार्ड में पिछले दिनों बिजली गुल होने और पावर बैकअप न मिलने से तीन मरीजों की जान चली गई थी। ऐसी घटना फिर न हो, इसलिए अब यहां सवा करोड़ की लागत से 33 केवी की नई बिजली लाइन बिछाई जा रही है। पीआईयू की ओर से बिछाई जा रही इस लाइन का काम फरवरी के दूसरे सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है। हमीदिया में अभी एक ही बिजली लाइन से सप्लाई होती है। पिछले दिनों बिजली सप्लाई बाधित हुई तो जनरेटर से सप्लाई दी गई थी, लेकिन कोविड यूनिट के लिए लगा जनरेटर भी फेल हो गया। अब एक लाइन से सप्लाई बंद होने पर दूसरी से सप्लाई मिल सकेगी। दोनों बिजली लाइनों के लिए यहां एक ही मीटर का उपयोग किया जाएगा, यानी कि नई बिजली लाइन के लिए अलग से मीटर नहीं लगाया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि हमीदिया अस्पताल को अतिरिक्त अधिभार नहीं देना होगा। एक लाइन से सप्लाई बंद होने पर दूसरी लाइन से सप्लाई लेने के लिए यहां एक बटन लगाया जाएगा। उक्त बटन को दबाते ही पहली के बजाय दूसरी लाइन से बिजली सप्लाई मिलना शुरू हो जाएगी। पीआईयू ने दो ट्रांसफॉर्मर समेत अन्य जरूरी उपकरण की खरीदी कर ली है। हालांकि, दो लाइन से बिजली सप्लाई मिलने के बाद भी हमीदिया अस्पताल में इमरजेंसी के लिए जनरेटर की उपयोगिता रहेगी। फीडर से आगे लोकल सप्लाई लाइन में कोई फॉल्ट होता है तब जनरेटर का उपयोग किया जाएगा। 


इनका कहना है-

मौजूदा लाइन के अलावा एक और सप्लाई लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। इसके 15 फरवरी तक पूरा होने की उम्मीद है।
डॉ. आईडी चौरसिया, अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ