मझौली में निःषक्त जनकल्याण शिविर का आयोजन होगा कल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली में निःषक्त जनकल्याण शिविर का आयोजन होगा कल

मझौली में निःषक्त जनकल्याण शिविर का आयोजन होगा कल


 मझौली।
सामाजिक न्याय एवं निःषक्त जनकल्याण विभाग सीधी द्वारा मझौली जनपद पंचायत के प्रांगण बैठक कक्ष में निःषक्त जनकल्याण षिविर का आयोजन आज 26 दिसम्बर दिन षनिवार को किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी मझौली एस.एन.द्विवेदी द्वारा मझौली जनपद पंचायत के सभी ग्राम पंचायत सचिव एवं सहायक निर्देषित किया गया है कि पंचायत अंतर्गत कोई भी ऐसा हितग्राही न छूटनें पाये जो वास्तविक रूप से दिव्यांग है। किन्तु मेडिकल बोर्ड प्रमाण पत्र के अभाव में षासकीय योजनाओं से वंचित है ऐसी दिव्यांगों को षिविर के माध्यम से प्रमाण पत्र बनवाकर षासकीय योजनाओं से जोड़ा जाय। बता दें कि अभी तत्काल में विगत माह इस षिविर का आयोजन किया गया था। किन्तु अधिकांष हितग्राहियों को समय आभाव के कारण प्रमाण पत्र प्रदान नहीं किया जा सका था। जिसको दृष्टिगत रखते हुये प्रषासन द्वारा पुनः षिविर का आयोजन किया गया है तथा इस षिविर का लाभ लेनें की लोगों से अपील की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ