सीधी: वाहन यात्रा की तैयारी बैठक में,बजरंगदल ने तय की कार्यक्रम की रुपरेखा
सीधी।
श्रीराम मंदिर निर्माण जनजागरण हेतु गीता जयन्ती के शुभ अवसर पर 25 दिसम्बर को सीधी जिले में विशाल वाहन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इस यात्रा हेतु 1 माह पूर्व से ही तैयारियों और बैठकों का दौरा शुरू किया जा चुका है। आयोजन समिति से जुड़े समस्त कार्यकर्ता इस आयोजन को सफल बनाने के लिए वार्ड सह संपर्क कर लोगो को आमन्त्रित किया जा रहा है तथा लोगो के अंदर हिंदुत्व के भाव का जागरण हो इस निमित्त समस्त हिन्दूजन अपने सनातन संस्कृत के ओर अग्रेसर हो ऐसे विचार को लेकर सतत संपर्क किया जा रहा है।इस कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए संगठन का एक एक कार्यकर्ता एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु होने वाले इस विशाल वाहन यात्रा को सफल बनाने के लिए संपूर्ण प्रयास करेगा क्योकि यह कार्यक्रम समस्त हिन्दू समाज का कार्यक्रम है,ये संपूर्ण हिन्दू समाज के प्रगटि करण का कार्यक्रम है और हम समस्त हिन्दुजन इस कार्यक्रम के आयोजक हैं। हम सबका मतलब संपूर्ण समाज ,समस्त सामाजिक धार्मिक व सांस्कृतिक संगठन का यह कार्यक्रम है। हम तो निमित्त मात्र हैं, ऐसे विचार को लेकर बजरंग दल देश भर में सेवा सुरक्षा और संस्कार की बात करते हुए काम करता है।
आज की ये बैठक गणेश सिंह परिहार जिलाध्यक्ष विहिप,पुजेरीलाल मिश्रा जिला मंत्री,अजीत सिंह सह मंत्री,सोहिल सोनी सह जिला सयोंजक बजरंगदल,माखन मिश्रा ब्लोपासना प्रमुख,राजेंद्र सोनी कोषाध्यक्ष,योग्यसेन गुप्ता संपर्क प्रमुख,रोहित राठौर नगर सयोंजक बजरंगदल, गगन अवधिया नगर मंत्री,अनिल मिश्रा सह मंत्री,अतुल शर्मा,सुनील गिरी,लवकुश अवधिया,राकेश जायसवाल,धर्मेंद्र सिंह,प्रखर प्रजापति,संजीव् सोंधिया,देवेंद्र सोनी,हिमांशु केशरी,अशोक गुप्ता,कैप्टन पी.पी.सिंह,कैप्टन देवमणि सिंह,इंजीनियर सुभाष सोनी, राकेश कुशवाहा,अजीत सिंह मंटू,शेखर भारती, अमन गुप्ता,अर्पित गुप्ता,दिव्यांश द्विवेदी,अतुल त्रिपाठी,नमन गुप्ता की उपस्थित में संम्पन हुई। उक्त बैठक की जानकारी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला प्रचार प्रसार प्रमुख ( मिडिया प्रभारी) राकेश शर्मा द्वारा दी गई।
0 टिप्पणियाँ