नगरीय निकाय चुनाव: अनारक्षित की खबर होते ही सक्रिय हुए अध्यक्ष पद के दावेदार
कांग्रेस, भाजपा के अलावा बसपा से भी दावेदारी की चर्चा शुरू
सीधी।
कल बुधवार को जैसे ही पूरे प्रदेश में नगरीय निकाय के आरक्षण प्रक्रिया के तहत निकायों के अध्यक्ष पद के आरक्षण की जानकारी सार्वजनिक होने लगी वैसे ही निकाय क्षेत्रों में अध्यक्ष पद के दावेदार की सक्रियता दिखने लगी।
इसी कड़ी में सीधी नगर पालिका परिषद, नगर परिषद मझौली, नगर परिषद रामपुर नैकिन में अध्यक्ष पद अनारक्षित होने की तथा नगर परिषद चुरहट में पिछड़ा वर्ग महिला के लिए अध्यक्ष पद आरक्षण की जैसे ही जानकारी नगरीय क्षेत्र में सार्वजनिक हुई तभी से अध्यक्ष पद के कई दावेदार अपने अपने समर्थकों के साथ मस्करी करते देखे गए, वहीं चुनाव को लेकर गुणा-गणित बैठाना भी शुरू कर दिए।
एकाएक बदल गया माहौल
सीधी जिले में कुल 4 नगरीय निकाय क्षेत्र हैं जिसमें नगर पालिका क्षेत्र सीधी, नगर परिषद चुरहट, नगर परिषद रामपुर नैकिन एवं नगर परिषद मझौली आता है।
इन चारों ही नगरीय निकाय की सीटों का पूर्व में आरक्षण किया गया था जिसके तहत इन चारों स्थानों पर जिस वर्ग के लिए अध्यक्ष पद आरक्षित था उससे संबंधित राजनीतिक दलों के नेता एवं दावेदार अपने अपने-अपने सपने सजा रहे थे तथा भावी अध्यक्ष बनने की चाहत में अपनी तैयारी और दावेदारी करने में जुटे हुए थे।
जिले के तीन नगरीय निकाय अनारक्षित
कल बुधवार को हुए आरक्षण के उपरांत जिले के तीन नगरीय निकाय सीधी नगर पालिका, नगर परिषद रामपुर नैकिन एवं नगर परिषद मझौली को अनारक्षित घोषित किए जाने के बाद एकाएक राजनीति में तेज गर्माहट का माहौल निर्मित हो चुका है।
कल शाम होते-होते पूरे जिले भर के इन स्थानों में लोगों की चर्चाओं का बाजार जहां एकाएक गर्म हुआ वहीं अब अनारक्षित इन तीनों सीटों पर सामान्य वर्ग के ऐसे दावेदार तो अभी ठंडे पड़े थे वह अपने-अपने राजनीतिक दलों में अपनी-अपनी गुणा गणित फिट करने के लिए पूर्णता सक्रिय होते देखे जाने लगे हैं।
आने वाले दिनों में अभी यह गर्माहट और तेज बढ़ने के नजारे देखे जाएंगे और इस मर्तबा का सीधी जिले का इन 3 अनारक्षित सीटों पर नगरीय निकाय का चुनाव बेहद दिलचस्प होगा। कल आरक्षण के उपरांत ही इन नगरीय इलाकों में कांग्रेस, भाजपा के अलावा बसपा से भी दावेदारी की चर्चा शुरू हो चुकी है।
0 टिप्पणियाँ