विधायक टेकाम की उपस्तिथी में हर्रई में लोक समस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधायक टेकाम की उपस्तिथी में हर्रई में लोक समस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन



विधायक टेकाम की उपस्तिथी में  हर्रई में लोक समस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन 

विधायक ने करोड़ो रुपये की लागत से बनने वाले पुल, पहुँच मार्ग का दिए सौगात,ग्रामीणों में खुशी की लहर 



(संतोष तिवारी)कुसमी।

गत दिवस धौहनी विधानसभा के विधायक कुँवर सिंह टेकाम को क्षेत्र में भृमण के दौरान सम्बल,पेंशन,खाद्यान पर्ची,सबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके बाद धौहनी विधायक द्वारा कुसमी जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को मौखिक निर्देश दिए गए थे जिसके परिपालन में सी ई ओ श्री द्विवेदी द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण हेतु ग्राम पंचायत अमरोला के(हर्रई) में धौहनी विधानसभा के विधायक कुँवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि की उपस्तिथी में आज 18 दिसम्बर शुक्रवार को 12 बजे दिनशिविर का आयोजन किया गया जहाँ अमरोला के हर्रई ग्रामवासियों को पहुँच मार्ग एवम पुल की सौगात दी गयी जिनका लोकार्पण भी धौहनी विधायक श्री टेकाम द्वारा ही किया गया मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बेलगाँव से हर्रई पहुँच मार्ग rd4415 में पुलिया निर्माण,बेलगाँव से हर्रई पहुँच मार्ग rd3880 में 42.19लाख की लागत से पुलिया निर्माण,बेलगाँव हर्रई पहुँच मार्ग rd-4415 में  38.70 लाख की लागत से पुल निर्माण,जवारी टोला से बेलाताल का शेष कार्य 15.373 लाख का लोकार्पण् किया गया इस दौरान विधायक ने कहा कि विकास का कार्य करने में कोई कोर कसर नही छोडूंगा शासन की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादालाभ लीजिये इस दौरान ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के ई .ई हिमांशु तिवारी कुसमी के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी,एस डी ओ आर बी नागर, अमरोला सचिव राजेश गुप्ता ,केशलार के के द्विवेदी, भुईमाण्  सुखेन्द्र वैश्य, करैल शिवप्रसाद यादव सहित सरपंच पंच सहित कई सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित थे धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम द्वारा ग्रामीणों को पहुँच मार्ग, पुल की सौगात देने पर  स्थानीय रहवासी एवम ग्रामीण जनो ने खुशी जताते हुए विधायक श्री टेकाम के प्रति आभार जताये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ