गांजा तस्करों पर भारी पड़ रही पुलिस- प्रशासन की मुस्तैदी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गांजा तस्करों पर भारी पड़ रही पुलिस- प्रशासन की मुस्तैदी



गांजा तस्करों पर भारी पड़ रही पुलिस- प्रशासन की मुस्तैदी 


भोपाल, सुधांशु द्विवेदी ।
 उड़ीसा से छतरपुर ले जाए जा रहे गांजे को शहडोल पुलिस ने पकड़ लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार करके उनके पास से 62 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया है। साथ ही उस वाहन को भी जब्त कर लिया है जिससे इस गांजे का परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने दो मोबाइल भी जब्त किए हैं। यह कार्रवाई आईजी शहडोल जी. जनार्दन के निर्देशन में हुई है. मादक पदार्थों की धर पकड़ का यह अभियान पूरे शहडोल संभाग में संचालित हो रहा है. तत्कालीन शहडोल एसपी सतेंद्र शुक्ला ने इस संदर्भ में पूरे शहडोल जिले में युद्ध स्तरीय अभियान चलाया था. जिसे व्यापक सफलता मिली थी. इस अभियान को सफल बनाने में शहडोल कमिश्नर नरेश पाल और एसपी अवधेश गोस्वामी की भी अग्रणी भूमिका है. समाज को नशा मुक्त बनाने के इस अभियान की सराहना प्रदेश स्तर पर हो रही है. 
पुलिस की इस ताजा कार्रवाई के बारे में  बताया गया है कि पकड़े गए वाहन से गांजा ले जाने की जानकारी पुलिस को पहले ही मिल गई थी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बाणगंगा तिराहा से आगे ग्राम कोनी में नाकेबंदी की थी। साथी बांण गंगा तिराहा के पास भी वाहनों की चेकिंग यातायात विभाग द्वारा की जा रही थी। गांजा की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ग्राम मेढ़की के निकट मुड़ना नदी के पास भी नाकेबंदी लगा दी। सूचना के अनुसार जब वाहन पहुंचा तो पुलिस ने उसे रोककर जांच शुरू कर दी और वाहन में लगा गांजा पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपितों के नाम का खुलासा नहीं किया है। पुलिस का कहना अभी अन्य लोगों को भी इस मामले में तलाशा जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि गांजा कहां से लाया जा रहा था और कहां पहुंचाया जाना था इस मामले में आरोपितों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ से मिलने वाली जानकारी के बाद इस मामले में आरोपितों की संख्या बढ़ सकती है। यह कार्रवाई सोहागपुर पुलिस और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से की है। कार्यवाही के दौरान सोहागपुर टीआई सुदीप सोनी, उपनिरीक्षक आराधना तिवारी, उमाशंकर चतुर्वेदी, सहायक उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी, सूबेदार अभिनव राय, सहायक उपनिरीक्षक शुभम चतुर्वेदी, बालकृष्ण प्रजापति, कन्हैयालाल, राजीव कुमार, विष्णु बागरी, कृष्ण कुमार, लाला प्रसाद, उमेश सिंह, गया प्रसाद, धर्म सिंह, धर्मेंद्र अहिरवार, मतीन खान ने महत्वपूर्ण  भूमिका निभाई है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ