खैर कस्बा के ब्लॉक कलोनी में जलभराव को लेकर स्थानीय लोगो ने लगाया जाम, किया नगरपालिका अध्यक्ष का घेराव

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खैर कस्बा के ब्लॉक कलोनी में जलभराव को लेकर स्थानीय लोगो ने लगाया जाम, किया नगरपालिका अध्यक्ष का घेराव




खैर कस्बा के ब्लॉक कलोनी में जलभराव को लेकर स्थानीय लोगो ने लगाया जाम, किया नगरपालिका अध्यक्ष का घेराव


 *खैर ब्लॉक कलोनी गुस्साये लोगो ने नगरपालिका अध्यक्ष को गन्दे पानी से भरी गली का पैदल कराया भृमण* 



 अलीगढ़ खैर। 
कस्बा खैर की ब्लॉक कॉलोनी में लंबे समय से हो रहे जल भराव को लेकर शनिवार को स्थानीय लोगो का गुस्सा फूट पड़ा। सेंकडो की संख्या में महिला व पुरुषो ने कस्बा के अलीगढ़ पलवल रोड पर जाम कर नगर पालिका मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया।देखते ही देखते सड़क पर दोनों ओर बाहनो की लंबी कतारें लग गई। मोके पर पहुँचे नगर पालिका अध्यक्ष संजीव अग्रवाल का स्थानीय लोगो ने घेराव कर लिया। स्थानीय लोगो की समस्या को नजदीक दिखाने के लिए स्थानीय लोग नगर पालिका अध्यक्ष गंदे पानी से भरी गली में होकर पैदल निकाल कर ले गए। मौके पर पहुँचे ईओ संदीप सक्सेना, तहसीलदार जयप्रकाश व चौकी इंचार्ज अंकित कुमार ने लोगो को समझा बुझाकर वमुश्किल जाम खुलवाया। राष्ट्रीय इंटर गर्ल्स कॉलेज के से लेकर अनाज मंडी तक कि सारी गलियां पिछले कई महीनों से जलभराब की समस्या से जूझ रही है। पानी का निकास ना होने के चलते कॉलोनी के घरों से निकला हुआ गन्दा पानी गलियों में आकर इकट्ठा हो जाता है।जिसके चलते सारी गलियां गन्दे पानी से बुदबुदा उठती है। जिसके चलते सभी गलियों से पैदल निकलना तक दुस्वार हो जाता है। ऐसे में कॉलोनी में होने वाले जलभराब के चलते कॉलोनी में इन व दिन मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। तो वही डेंगू ,मलेरिया, कोरोना जैसी महामारी फैलने की सम्भावनाये भी बढ़ती जा रही है। जिसकी शिकायत नगर पालिका से करने के पश्चात नगर पालिका द्वारा गली के बाहर पम्पिंग सेट लगाकर सुबह शाम गली में इकठ्ठे हुए पानी को निकाल दिया जाता किंतु कुछ ही समय मे पानी फिर से अपना वही रूप ले लेता। जिससे परेशान सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुषों ने खैर के प्रमुख मार्ग को जाम कर दिया व नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मोके पर पहुँचे नगर पालिका अध्यक्ष संजीव अग्रवाल का स्थानीय लोगो ने घेराव कर लिया तो कुछ लोग समस्या को नजदीक से दिखाने के लिये संजीव अग्रवाल को गली में इकट्ठे पानी मे होकर पैदल निकाल कर ले गए। व जल्द से जल्द नाले निर्माण की मांग करने लगे।मौके पर पहुँचे तहसीलदार जयप्रकाश ,चौकी इंचार्ज अंकित कुमार ने स्थानीय लोगो को समझाने का प्रयास किया तो वही ईओ संदीप सक्सेना व नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा कल से नाले निर्माण का कार्य शुरू करा देने का आश्वाशन देने के बाद स्थानीय लोगो द्वारा जाम को खोल दिया गया।

खैर नगर पालिका अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने बताया कि नाले का टेंडर पास हो गया है । कुछ दुकानदार नाले निर्माण का विरोध कर रहे है।साथ ही प्रशानिक अधिकारी कुछ नेताओं के दबाब में कार्य कर रहे है  जिस कारण नगरपालिका को प्रशाशनिक अधिकारी व पुलिस का सहयोग नही मिल रहा है।शाशन प्रशासन यदि सहयोग करे तो कल से नाले निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।


 ✍️रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ