नगरीय निकाय चुनाव: सीधी में भाजपा एवं कांग्रेस में टिकट की दौड़ में युवाओं की ज्यादा दावेदारी
सीधी।
नगर पालिका सीधी में अध्यक्ष पद के लिए अनारक्षित सीट होने के उपरांत उम्मीदवारों की संख्या तो लगातार बढ़ रही है लेकिन यह माना जा रहा है कि इस बार प्रमुख राजनीतिक दल युवाओं को महत्व दे सकते हैं। ऐसी स्थिति में भाजपा तो पहले की तर्ज पर यदि युवाओं को तबज्जो देगी तो उसका सार्थक परिणाम सामने आ सकता है वहीं कांग्रेस भी पहले की तरह बुजुर्गों पर भरोसा न कर युवाओं को महत्व देने की कोशिश करेगी तो सफलता अर्जित हो सकती है। फिलहाल दोनों पार्टी के नेता टिकट वितरण को लेकर अभी से मंथन शुरू कर दिये हैं वहीं दावेदारों की संख्या भी कम नहीं है।
टिकट वितरण के बाद किसे भाजपा एवं कांग्रेस से टिकट हासिल होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन यह माना जा रहा है कि इस बार दोनों पार्टियां फूंक-फूंककर कदम रखने में पीछे नहीं रहेंगी।
अध्यक्ष पद के लिए अनारक्षित सीट होने के कारण सामान्य वर्ग के दावेदार तो हैं ही दूसरे वर्ग के नेता भी दावेदारी जताने में पीछे नहीं देखे जा रहे हैं। अभी तक स्थिति यह है कि नगर पालिका क्षेत्र में तीन बार लगातार सामान्य वर्ग को ही टिकट मिलता आया है। ऐसी स्थिति में इस बार भाजपा किसे टिकट देगी यह भी एक संशय बना हुआ है। फिर भी उम्मीद जताई जा रही है कि अनारक्षित सीट होने के कारण एक बार फिर कही न कहीं सामान्य वर्ग के नेताओं पर भाजपा भरोसा जता सकती है। जबकि पिछड़ा वर्ग से भी कई दावेदार चुनाव मैदान में लडऩे की मंशा जता रहे हैं। यही हालात कांग्रेस की है, हालांकि इस तीन पंचवर्षीय कार्यकाल के दौरान भले ही भाजपा को सफलता अर्जित हुई है लेकिन कांग्रेस भी भाजपा को पराजित करने के लिए सामान्य वर्ग को ही टिकट देती आई है। सफलता भले ही अर्जित नहीं हुई लेकिन इस बार देखना है कि कांग्रेस किस जाति वर्ग को तबज्जो देती है।
नगर पालिका मतदाताओं की संख्या पर एक नजर
नगर पालिका क्षेत्र सीधी में करीब 42 हजार मतदाता वर्तमान में हैं। जिनमें कि महिलाओं की संख्या 20,425 एवं पुरूषों की संख्या 21588 है। जिसमें करीबन एससी मतदाता 4851 तथा एसटी मतदाता 5381 हैं। इस तरह देखा जाये तो इस बार युवा चेहरे सर्वाधिक सामने आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में भाजपा एवं कांग्रेस को टिकट दिलाने के लिए मंथन की माथापच्ची करना मजबूरी हो गया है।
अब तक बने ये अध्यक्ष
नगर पालिका क्षेत्र में अब तक अध्यक्ष बनने वालों में कई चेहरे हैं जिनमें सीताशरण सिंह, दिवाकर सिंह, केके सिंह, लक्ष्मीचंद बसंतानी अतीत के दौर में थे जबकि वर्तमान के दौर में लगातार अध्यक्ष बनने वालों में से नवलदास आहूजा, देवेन्द्र सिंह मुन्नू, श्रीमती अंजू रवि केशरी एवं निवर्तमान अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्नू हैं। इस बार भाजपा एवं कांग्रेस में टिकट को लेकर अभी से माथापच्ची शुरू हो गयी है।
अध्यक्ष के लिए दावेदारी प्रारंभ
नगर पालिका सीधी में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से दावेदारी करने वालों की लम्बी कतारे हैं जबकि कांग्रेस से ज्यादातर नेता खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। लेकिन कुछ दबे जुवान मैदान में आने की बात भी करना शुरू कर दिये हैं।
0 टिप्पणियाँ