यूथ कांग्रेस ने नगर पालिका की समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन
सीधी ।
नगर पालिका सीधी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न समस्याओं से आम जन परेशान है। जिसको लेकर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह दादू के साथ सैकड़ों यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नगरीय क्षेत्र की निम्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपाकर अनुरोध किया तथा शीघ्र निराकरण करवाने की व्यवस्था की मांग की। 1. उचित मूल्य खाद्यन की पात्रता पर्ची से गरीब परिवार के पात्र हितग्राहियों का नाम काट दिया गया है सर्वेक्षण किया जाए और हितग्राहियों का नाम पात्रता सूची में जोड़ा जाय। 2. शहर के चौबीसों वार्ड में पानी निकास की नालिया मलवे से भरी है वार्ड के निवासियों का रहना दूभर हो रहा है एक सप्ताह के भीतर नालियो की सफाई कराई जाना सुनिश्चित किया जाए। 3. पुलिस कंट्रोल रूम के पास सर्किट हाउस रोड़ सूखानाला पुल लम्बे समय से निर्माणाधीन है लोगो का आवागमन बाधित है पुल निर्माण कार्य यथा शीघ्र पूरा करवा जाए। 4. शहरी क्षेत्र में गरीब परिवार के लोग झुग्गी झोपड़ी बनाकर अवाद है सभी वार्डो में सर्वेक्षण करा कर झुग्गी झोपडी वासियों को पट्टा दिया जाय अथवा शाशकीय आवास बनाया जाकर आवास दिलाया जाय। 5. शहरी क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट अधिकांश खराब रहती है यथाशीघ्र दुरुस्त कराई जाय एवं घरेलू बिजली के बिल की दर घटाई जाय। 6. रसोई गैस की कीमतों में बेतहासा वृद्धि हो रही हैं गैस सिलेंडर की बड़ी हुई कीमत वापस ली जाय। 7. डीजल-पेट्रोल पर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए सभी टैक्स वापस लिए जाए डीजल पेट्रोल के दाम घटाए जाय।
उक्त बिंदुओं संबंधी ज्ञापन सौंपकर अनुरोध है कि ज्ञापन मे अंकित बिंदुओं का एक सप्ताह के अंदर निराकरण कराया जाय अन्यथा कांग्रेस पार्टी सभी संगठन के साथ बृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री ज्ञान सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा, पूर्व अध्यक्ष आंनद सिंह, दया शंकर पांडेय, देवेन्द्र सिंह मुन्नू पूर्व नपा अध्यक्ष, विक्रम सिंह, माधुरी सिंह, पुष्पा सिंह, अशोक कोरी, सुरेश सिंह, सरदार अजीत सिंह, विनोद मिश्रा, कमल कामदार, कमलेंद्र सिंह डब्बू, पंकज सिंह अध्यक्ष आईटी एवं सोसल मीडिया सेल, सबोध प्रताप सिंह, अजीत सिंह, ओमकार कर्चुली, वीरेंद्र सिंह, नारायण सिंह, विजय सिंह, मनोज सिंह, बांके अवधिया, गेद लाल कोल, गोविंद गुप्ता, भूपेंद्र सिंह, सौरभ सिंह NSUI, नागेश सिंह, राहुल सिंह, जीत सिंह, विकाश साहू, संगम सिंह, नितिन द्विवेदी, शिवकांत सिंह, सत्यम द्विवेदी, रूपेश सिंह, सुरज, आकाश सिंह, ओम सिंह, विकल सिंह, आशीष सोनी, अमित आवधिया, शुभम सिंह, अजय सिंह, लाला, विकाश सिंह परिहार, शिवेंद्र सिंह, लवकुश विष्कर्मा, ओमकार सिंह, भोलू सिंह, मोहित तिवारी, मोहित सिंह, आकाश मिश्रा, जज्जी सिंह, अनुभव सिंह, अनुराग सिंह, डी.एम. सिंह, आनंद सिंह, किशन सिंह, विकाश मिश्रा, सत्यम मिश्रा, अमित सेंगर, आलोक शुक्ला, विवेक मिश्रा, राहुल शुक्ला, रोहित सिंह, केसव शर्मा एवं अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ