जीएसटी टीम ने बिजली विभाग के संविदाकार के यहां मारा छापा,लाखों की सम्पत्ति का हुआ खुलासा
सीधी।
सीधी शहर में बिजली विभाग के संविदाकार के घर में जीएसटी टीम ने छापामार कार्यवाही की है। जिसमें करीब 73 लाख रूपये से ज्यादा का राजस्व वसूली कर चुकता न होने की जानकारी मिली है। इसके अलावा अन्य दस्तावेज की जानकारी भी खंगाली जा रही है। सोमवार की सुबह 15 सदस्यी टीम ने सतना से सीधी आकर कर चोरी के आरोप में आजाद नगर में स्थित संविदाकार के घर छापामार कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के आधार पर बताया गया है कि जिले के संविदाकार भानू कचेर लम्बे समय से बड़े स्तर पर ठेकेदारी का काम करते हैं, बिजली विभाग में सौभाग्य योजना के तहत संविदाकारो में भानू कचेर भी लम्बा काम किये थे किन्तु शासन को दिये जाने वाले टैक्स वक्त पर जमा नहीं कर रहे थे। जिन तथ्यों के आधार पर टीम ने ये छापामार कार्यवाही की है। उल्लेखनीय है कि जीएसटी टीम पिछले तीन महीनों से जिले में लगातार सक्रिय रही है। यही वजह है कि टीम ने कार्यवाही की है।
अन्य संविदाकारों पर भी गिर सकती है गाज:-
सौभाग्य योजना के तहत बिजली विभाग में करीब आधा सैकड़ा संविदाकार हैं। जिनके द्वारा इसी तरह कर चोरी सहित मनमानी का आलम किया गया है। फिलहाल जीएसटी टीम ने एक संविदाकार के घर छापामार कार्यवाही की है। यदि अन्य संविदाकारों पर भी कार्यवाही की जाएगी तो लाखों की कर चोरी का खुलासा सामने आ सकता है।
0 टिप्पणियाँ