फिट रहेगा सीधी, फिटनेस का डोज आधा घण्टा रोज,फिट इण्डिया कैम्पेन के तहत योग/प्राणायाम का हुआ आयोजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फिट रहेगा सीधी, फिटनेस का डोज आधा घण्टा रोज,फिट इण्डिया कैम्पेन के तहत योग/प्राणायाम का हुआ आयोजन




फिट रहेगा सीधी, फिटनेस का डोज आधा घण्टा रोज,फिट इण्डिया कैम्पेन के तहत योग/प्राणायाम का हुआ आयोजन

सीधी
  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की योजनान्तर्गत म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार फिट इण्डिया कैम्पेन के तहत कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल मार्गदर्शन में विकासखण्ड स्तर पर दिनांक 13 एवं 14 दिसम्बर 2020 को योग/ प्राणायाम का आयोजन किया गया।

 विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत शासकीय उ.मा.वि. हिनौती बालक के खेल मैदान में दिनांक 13.12.2020 को योग/प्राणायाम का आयोजन किया गया, जिसमें अमित कुमार द्विवेदी ब्लाक समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सुदामा प्रसाद पटेल प्राचार्य, गोपाल प्रसाद गुप्ता पी.टी.आई, रमाकांत शर्मा, अशोक पाठक शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं तथा वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया।

  विकासखण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत मोहिनी देवी स्टेडियम चुरहट में दिनांक 14.12.2020 को योग/प्राणायाम का आयोजन किया गया जिसमें ललिता साकेत समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, दीपक सिंह पी.टी.आई, विंध्य एकेडमी वुशू ब्लाक कोच, रमेश सिंह एडवोकेट, निखिल गुप्ता विद्युत अधिकारी, किरण सिंह पी.टी.आई कन्या हायर सेकेण्डरी चुरहट, नवीन सिंह प्रधान आरक्षक, राजमणि वर्मा, एस.आई. एवं मोनू, राकेश, सौरभ, रावेन्द्र, वरिष्ठ खिलाड़ी एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर योग/प्राणायाम किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ