बाघ की संदिग्ध मौत: पांच आरोपी हिरासत में,सामान्य वन मंडल परिक्षेत्र के खड्डी रेंज में मिला शव

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाघ की संदिग्ध मौत: पांच आरोपी हिरासत में,सामान्य वन मंडल परिक्षेत्र के खड्डी रेंज में मिला शव



बाघ की संदिग्ध मौत: पांच आरोपी हिरासत में,सामान्य वन मंडल परिक्षेत्र के खड्डी रेंज में मिला शव


सीधी

टाईगर स्टेट कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में इन दिनों टाईगर्स के मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
ऐसा ही मामला सीधी के सामान्य वन मंडल परिक्षेत्र के खड्डी रेंज के 1212 कंपार्टमेंट में बीते बुधवार को सामने आया है जहाँ सतनरा गांव से लगे जमदहा जंगल में नर बाघ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। 
वन विभाग की टीम ने इस पूरे मामले में पांच सन्देहियों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ कर रहा है। आशंका जताई गई है कि बाघ का शिकार हुआ है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी आना बाकी है। घर इस पूरे मामले में सजंय टाईगर रिजर्व की टीम अब तक बाघ की पहचान नहीं बता सकी है। 
वन विभाग ने पीओआर दर्ज कर डॉग के सहारे संदिग्ध आरोपियों तक पहुँच हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रहा है।
वन मंडल अधिकारी ने बातचीत में कहा कि खड्डी रेंज के 1212 कंपार्टमेंट में जब हमारा वन विभाग का स्टाफ गया हुआ था जहां एक बाघ का शव पाया गया। उसके बाद संजय टाइगर रिजर्व से डॉग स्कॉट को बुलाया गया और उसके उपरांत संजय टाइगर रिजर्व से अनुभवी पशु चिकित्सकों को बुलाया गया। मुख्य संरक्षक के उपस्थिति में  डॉक्टर से बाघ का पोस्टमार्टम कराया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ बता पाएंगे तथा पांच संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


नहीं था थमरहा मौत सिलसिला:-

सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व सहित सामान्य वन मंडल में वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। वहीं जंगल विभाग भी लापरवाह बना हुआ है जहां जंगली जानवरों की मौत के बाद पूरी कार्रवाई पूछताछ तक ही सीमित रह जाती है। बड़ा सवाल ये है कि आखिर जंगली जानवरों के मौत का सिलसिला कम थमेगा ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ