गोपलदास मार्ग हुआ अतिक्रमण मुक्त, नगर पालिका एवं कोतवाली पुलिस की पहल
सीधी।
सोनांचल बस स्टैंड से गोपाल दास मार्ग में बीटीआई कैम्पस से सटे फुटपाथ पर दर्जनों व्यापारियों द्वारा वर्षो से अवैध अतिक्रमण कर यातायात वाधित किया जा रहा था। जिसके चलते प्रतिदिन दो पहिया एवं अन्य वाहन चालकों को जाम के झाम मे फॅसना पड़ता था। जिसकी शिकायत कई बार पुलिस व नगर पालिका प्रशासन से की गयी किन्तु परिणाम शुन्यवत ही रहे। मंगलवार को सिटी कोतवाली पुलिस एवं नगर पालिका व्यवस्था के प्रयासों से फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
नशे के अड्डे का हुआ सफाया:-
गोपालदास मार्ग में बीटीआई कैम्पस से सटे फुटपाथ पर चाय पान एवं अवैध मीट मार्केट का व्यापार वर्षो से फल फूल रहा था, जिसके चलते राहगीरों को समस्यायें तो होती ही थीं साथ ही ये क्षेत्र पूरी तरह से नशे का अड्डा बनता जा रहा था। जहॉ मदिरा प्रेमी, मेडीसीन नशा के आदी सहित अन्य लोगों का जमावड़ा लगाता था और महिलाओं को पैदल अकेले जाने में भय का महौल निर्मित होता था।
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर उक्त स्थल पर संचालित शिक्षण संस्थान के कैम्पस में दर्जनों नशेड़ी अपनी गतिविधियों को अंजाम देते थे। उक्त बातों को ध्यान मे रखते हुए प्रशासन द्वारा सराहनीय पहल की गयी। बताया गया कि कोतवाली पुलिस एवं नपाकर्मियों के द्वारा उक्त अवैध अतिक्रमणकारियों को समझाइस दी गयी, परिणाम स्वरूप वर्षों से आ रही यातायात की समस्या सहित अन्य परेशानियों से नगर वासियों को राहत मिली है। इसके पूर्व सोमवार को नगर निरीक्षक द्वारा पोष्ट आफिस पहुॅच मार्ग में एक्सीलेंस एवं माडल विद्यालय के इर्द गिर्द संचालित अनाधिकृत चाय, पान के ठेले एवं वाहनो के मैकेनिकों को यहॉ से विस्थापित कर नवीन चिंहित स्थल पर भेजा गया। जिसके चलते छात्राओं के साथ हो रही अभद्रता पर विराम लगा है।
इनका कहना है:-
मिल रही शिकायतो के आधार पर सोमवार एवं मंगलवार को नगर पालिका के विशेष सहयोग से अवैध अतिक्रमण को हटाने मे सहयोग प्रदान किया गया है। वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में सीधी जिले की पुलिस 24 घंटे निरंतर आम जनो की सुरक्षा हेतु तत्पर है, सीधी जिले को अपराध मुक्त करने हेतु आमजनो से सहयोग की अपेक्षा है।
हितेन्द्र नाथ शर्मा
टीआई, कोतवाली
उक्त दुकानदारों के विरूद्ध कई बार उचित विधिक कार्यवाही को नगर पालिका अंजाम दे चुकी है उसके बाद भी अनाधिकृत रूप से इनके द्वारा शिक्षण संस्थान के आस पास दुकाने संचालित की जा रही हैं। नगर पालिका द्वारा मुहीम के तहत बीटीआई कैम्पस मे संचालित दुकानदारों को 48 घंटे का समय दिया गया है कि वे स्वयं उचित स्थल का चयन कर अपनी दुकाने संचालित करें। अतिक्रमण मुक्त हुए स्थल पर जल्द ही आम जनो के आवागमन हेतु फुटपाथ का निर्माण प्रस्ताव हेतु भेजा जायेगा।
पवन सिंह
व्यवस्था प्रभारी
नगर पालिका सीधी
0 टिप्पणियाँ