मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि जिले में किसानों के खाते मे अंतरित
सतना ।
प्रदेश सरकार द्वारा किसानां की आय दोगुना करनें तथा कृषि संबंधी कार्यो के लिए समय पर राशि उपलब्ध कराने के उददेश्य से प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गुरूवार को सीहोर जिले के नसरूल्लागंज से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 5 लाख किसानो के खातो में 100 करोड रूपये की राशि हस्तांंरित की गई है। इस योजना का लाभ प्रदेश के 79 लाख 50 हजार किसानों को मिल रहा है। वर्ष में दो समान किस्तों में 4 हजार रूपये की राशि हस्तांतरित कर प्रदेश सरकार द्वारा 3564 करोड रूपये किसानो के खातों में हस्तांरित की गई।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण कार्यक्रम गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ऑनलाइन देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल, कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया एवं लाभार्थी कृषक उपस्थित थे। जिले के 12700 किसानों के खातों में दो हजार रूपये मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आज सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांरित की गई। अभी तक जिले के 57 हजार 785 कृषक इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। राज्यमंत्री श्री पटेल एवं कलेक्टर श्री कटेसरिया द्वारा जिले के पांच कृषकों को प्रतीक स्वरूप प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इनमें मझगवां भठ्ठा के शिवलखन सिंह, रामपुर चौरासी के देवराज सिंह, भाद के जागेन्द्र सिंह, रामपुर चौरासी के अमर सिंह एवं रामस्थान के कैलाशमणि शर्मा शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ