तहसील चुरहट अंतर्गत पडखुरी में हुआ राजस्व लोक अदालत का हुआ आयोजन
112 राजस्व प्रकरणों का हुआ निराकरण
जिले की सभी तहसीलों में क्रमबद्ध तरीके से राजस्व लोक अदालतों का आयोजन जारी
सीधी।
तहसील चुरहट सर्किल अंतर्गत ग्राम पंचायत पडखुरी में समीक्षा बैठक एवं राजस्व कैंप कोर्ट का आयोजन अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन में किया गया। अपर कलेक्टर श्री पंचोली द्वारा हल्का बार पटवारियों द्वारा संधारित किए जाने वाली नामांतरण पंजी एवं राजस्व प्रकरण पंजी से प्रकरणों का मिलान करते हुए समीक्षा की गई तथा पटवारियों को नियत समय सीमा में नामांतरण बंटवारा सीमांकन समेत अन्य राजस्व सुविधाएं प्रदाय करने के संबंध में निर्देशित किया गया। अपर कलेक्टर द्वारा राजस्व प्रकरणों में त्वरित न्याय किये जाने संबंधित निर्देश दिए गए हैं।
न्यायालय तहसीलदार चुरहट में नामांतरण के 39 अतिक्रमण के 12, बेदखली के 5, बटवारा के 03, सीमांकन के 02, एवं विविध 51 सहित कुल 112 प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया।
अपर कलेक्टर श्री पंचोली ने बताया कि कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में जिले के सभी तहसीलों में क्रमबद्ध तरीके से राजस्व लोक अदालतों के आयोजन किया जा रहा है। जिनमें हल्का बार पटवारियों द्वारा संधारित किए जाने वाली नामांतरण पंजी एवं राजस्व प्रकरण पंजी से प्रकरणों का मिलान करते हुए समीक्षा की जाती है। लोक अदालतों के माध्यम से अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों के निराकरण के प्रयास किए जा रहें हैं, जिससे पक्षकारों को राहत प्रदाय की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि अगली राजस्व लोक अदालत 17 दिसम्बर को न्यायालय नायब तहसीलदार चुरहट की ग्राम लकोड़ा एवं 22 दिसंबर को न्यायालय तहसीलदार बहरी की दाडिया में आयोजित की जाएगी आयोजित कैम्प में एस डी एम श्री अभिषेक सिंह, तहसीलदार श्री शिवशंकर शुक्ला, नायब तहसीलदार श्री मणिराज सिंह बागरी समस्ता राजस्व निरीक्षक एवं समस्ति पटवारी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ