निधपुरी में रेत खदान का आदमी समझ कर की गई मारपीट,गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर
सीधी
मड़वास चौकी अंतर्गत निधिपुरी रेत खदान के रास्ते से जाने पर एक युवक को आरोपियों ने बुरी तरह से पीटकर गंभीर घायल कर दिया है जहां पीड़ित को मड़वास स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
बताया गया कि आरोपियों ने पीड़ित को रेत खदान का आदमी समझकर उसकी गाड़ी रोककर पैसे के लिए मारपीट करना शुरू कर दिया। पूरे मामले पर मड़वास पुलिस ने मुकदमा पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला
सरई निवासी ओम प्रकाश गुप्ता अपने रिश्तेदार की शादी में बीते 2 दिसंबर को दोपहर अल्टो कार एमपी 04 सीजी 6910 से परिजनों को कार में बैठाकर निधिपुरी गांव आया हुआ था, पीड़ित के द्वारा बताया गया कि निधिपुरी खदान के रास्ते से लौटते समय दोपहर 1 बजे के लगभग आरोपी अमृत लाल यादव, बाबूलाल यादव, राहुल यादव ने मुझे रेत खदान का आदमी समझकर गाड़ी रोकने के लिए बीच रास्ते पर खड़े हो गए जिस पर मैं जब अपनी गाड़ी किनारे से निकालने लगा तो गाड़ी नहीं रोकने पर उन्होंने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस दरमियान पीड़ित जब चिल्लाने लगा कि मेरे पास कोई पैसे नहीं हैं, मैं रेत खदान का आदमी नहीं हूं, मैं अपनी रिश्तेदारी में आया था तब भी आरोपी युवक नशे में बुरी तरह गाली देते रहे। बताया गया कि इस दरमियान गांव के कुछ लोगों ने आकर बीज बचाव किया पर तब तक पीड़ित बुरी तरह से घायल हो चुका था। जहां ग्रामीणों की मदद से से मड़वास स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
0 टिप्पणियाँ