अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौंपा कुलसचिव को ज्ञापन
शहडोल।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल के दो कर्मचारियों पर छात्रों से अभद्रता करने का अरोप लगाते हुए कुलसचिव से शिकायत की है और कहा है कि इनको युनवर्सिटी से बाहर किया जाए वर्ना एक सपताह के अंदर आंदोलन तेज होगा। परिषद नेताओं ने परीक्षा विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर मृत्युंजय सिंह व विश्वविद्यालय पुरानी बिल्डिंग के बाबू गिरीश द्विवेदी के ऊपर छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार एवं छात्रों को अनावश्यक प्रताड़ित करने और फेल कराने की धमकी देने का अरोप लगाया है। छात्र नेताओं ने कहा है कि ये दोनों छात्राओं के नंबर पर रात्रि में अनावश्यक फ़ोन करके परेशान करते हैं । परिषद कार्यकर्ताओ ने कुलसचिव को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि इनको तत्काल परीक्षा विभाग से हटाया जाए। कुलसचिव डॉ.विनय सिंह को ज्ञापन सौंपा और कहा कि दोनों पर शीघ्र कार्यवाही न होने की स्थिति में छात्र-छात्राओं के सम्मान में विश्वविद्यालय का घेराव कर वृहद आंदोलन किया जाएगा।
अभाविप के प्रांतीय सदस्य अरूणेंद्र पांडेय ने आरोप लगाया है कि परीक्षा विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर मृत्युंजय सिंह का छात्र-छात्राओं के साथ निरंतर गलत आचरण रहा है। छात्रों के कामों को लेकर अनावश्यक व्यक्तिगत मिलने को बुलाना,छात्रों को फेल करने व जीवन बर्बाद करने की धमकी देना इनकी आदत में है। विश्वविद्यालय प्रशासन की सह में पूरे परीक्षा विभाग व प्रवेश प्रक्रिया को तानाशाही तरीके से चलाना व यदि किसी छात्रा का काम हो तो उन्हें अपने फ़ोन पर रात 8 बजे के के बाद फ़ोन करने को कहकर अभद्र बातें करना भी इनकी गलत हरकतों में है। छात्र नेता का कहना है कि बाबू गिरीश द्विवेदी भी छात्राओं को अलग से बुलाकर उनके फार्म जमा करने के लिए उनका व उनके फ़ोन नंबर लेकर दुरुपयोग करते आए हैं।
परिषद नेताओं ने कहा है कि इन दोनों कर्मचारियों के खिलाफ पहले भी न केवल विश्वविद्यालय में शिकायत वरन पुलिस रिपोर्ट एफआइआर भी हो चुकी है। पिछले वर्ष पुलिस के पास रिपोर्ट होने से दोनों के जेल जाने के बावजूद भी अभी तक दोनों कर्मचारियों को विश्वविद्यालय बड़े-बड़े विभाग का पूरा प्रभार दिए हुए हैं। कुलसचिव को ज्ञापन देने वालों में अरुणेन्द्र पाण्डेय,डॉक्टर सिंह मार्को,शिवम वर्मा,पुष्पराज सिंह,शुभम राठौर, सिंघम सिन्द्रम,सुजीत खटीक,अभिषेक यादव आदि कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ