पी एम विकास सम्मान निधि कार्यक्रम के तहत किसानों को दिखाया गया लाइव प्रसारण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पी एम विकास सम्मान निधि कार्यक्रम के तहत किसानों को दिखाया गया लाइव प्रसारण




पी एम विकास सम्मान निधि कार्यक्रम के तहत किसानों को दिखाया गया लाइव प्रसारण

 गरीबो के साथ न्याय करने की प्रवृत्ति होनी चाहिए ऐसा काम करना चाहिए-विधायक कुँवर सिंह टेकाम

(संतोष तिवारी)कुसमी।

धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष हीराबाई सिंह की अध्यक्षता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवम पूर्व जनपद अध्यक्ष जमुनी देवी ,जिला मंत्री इन्द्रप्रकाश गुप्ता(छोटे)मंडल अध्यक्ष कुसमी रामानुज पनाड़िया, पोंड़ी अनीता सिंह ,सरपंच कोडार नारायण सिंह,कुसमी सुग्रीव सिंह, भगवार डॉ अजय मौर्या(संजय) वरिष्ठ नेता भानू प्रताप सिंह,डॉ आर डी साहू ,वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र  गुप्ता,महामन्त्री द्वय राजकुमार तिवारी कुसमी रावेन्द्र उर्मलिया पोंड़ी एस डी एम आर के सिन्हा,मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी,की उपस्तिथी में जनपद पंचायत प्रांगण में उपस्तिथ कुसमी अंचल के हजारों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के विभिन्न राज्यों के किसानों को सीधा संवाद,किसानों के नाम संबोधन ,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,भा ज पा के प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा का लाइव प्रसारण  उद्बोधन टेलीविजन के माध्यम से दिखाया एवम सुनाया गया प्रधानमन्त्री के उद्बोधन पश्चात धौहनी क्षेत्र के विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने कहा की जो किसान सुधार नीति  देश के प्रधानमंत्री मोदी जी बनाये हैं काबिलेतारीफ है कृषि के क्षेत्र में तमाम सुधार मोदी जी किये हैं आज 9 करोड़ किसानों के खातों मे18 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि किसानों के खाते में भेजी गई मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को  साल भर में 4 हजार की राशि मिलेगा विधायक ने कहा कि कुसमी में फरवरी 2019 की पात्रता स्तिथी में किसान सम्मान निधि का लाभ बंटवारा और फॉन्ट फुल्ली न हो पाने के कारण  25 प्रतिशत किसान अभी भी वंचित हैं   जिन किसानों की जमीन का फांट फुल्ली नही हो पाया है उनको भी लाभ मिले इस संबंध में मै मुख्यमंत्री जी से चर्चा करूँगा विधायक ने कुसमी एस डी एम को निर्देशित करते हुए  कहा कि समयावधि में गैर विवादित लोगों का बंटवारा और फाल फुटटी अभियान के माध्यम से कराया जाय ऐसे में कुसमी के 40 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा इस दौरान एस डी एम श्री सिन्हा ने भी विधायक श्री टेकाम को  आश्वस्त किया कि 25 जनवरी से 15 फरवरी के बीच गैर विवादित लोगों की जमीन की फांट फुल्ली एवम बंटवारा कर दिया जाएगा विधायक ने कड़ा रुख अपनाते हुए यह भी कहा भी फांट फुल्ली में सरकारी शुल्क के अलावा कोई भी सुविधा शुल्क नही ली जानी चाहिए  जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसानों को राहत राशि देकर पुण्य का काम कर रहे हैं उसी तरह राजस्व के माध्यम से गाँव -गाँव कैम्प लगाकर रिकार्ड दुरुस्त कर दिए जाय तो बहुत बड़ा पुण्य लाभ होगा गरीबों के साथ न्याय करने की प्रव्रित होनी चाहिए ऐसा काम करना चाहिए  इस दौरान उक्त कार्यक्रम में भा ज पा नेता डॉ रामसुंदर जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष संतकुमार वैश्य,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सुखेन्द्र कुमार वैश्य,वरिष्ठ लेखाधिकारी पंकज मिश्रा,जे पी झारिया,वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एम पी सिंह,ग्राम कृषि अधिकारी एच एन सी सिंह बघेल,एम पी त्रिपाठी,के पी नामदेव,सचिव शिवमूरत द्विवेदी,रामभद्र शुक्ला,विपिन सिंह,राजेश मिश्रा,के के द्विवेदी,विवेक सिंह,वंशगोपाल यादव सहित विभागीय कर्मचारी,जनप्रतिनिधि,पत्रकारों  के साथ सी ई ओ द्विवेदी के प्रयासों से भारी संख्या में हजारो किसान उपस्तिथ थे उपस्तिथ अतिथियों एवम किसानों के प्रति आभार अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर सिंह आजाद ने व्यक्त किया जनपद पंचायत कुसमी की ओर से किसानों को लंच पैकिट भी वितरित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ