सीधी में पल्स पोलियो, कोविड वैक्सीन एवं दस्तक अभियान की तैयारी जोरों पर,सीएमएचओ ने दी जानकारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी में पल्स पोलियो, कोविड वैक्सीन एवं दस्तक अभियान की तैयारी जोरों पर,सीएमएचओ ने दी जानकारी



सीधी में पल्स पोलियो, कोविड वैक्सीन एवं दस्तक अभियान की तैयारी जोरों पर,सीएमएचओ ने दी जानकारी

सीधी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एल. वर्मा ने बताया है कि जिले में सघन पल्स पोलियो टीकाकरण एवं दस्तक अभियान एवं नई कोविड वैक्सीन के विषय में डिस्ट्रिक टास्क फोर्स बैठक का आयोजन 9 दिसंबर को कलेक्टर की अध्यक्षता में किया जाएगा। बैठक में उक्त सभी अभियानों के तैयारी की समीक्षा की जाएगी। गौरतलब है कि सीधी जिले में 17 जनवरी 2021 को पोलियो रविवार दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के 1,89,000 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा शीघ्र ही कोविड-19 की नई वैक्सीन लांच किये जाने की संभावना है। वैक्सीन सभी तक सही तरीके से पहुनच सके एवं हर व्यक्ति को टीका लग सके इसकी भी तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसमें कोल्ड चैन की तैयारी उसके रख-रखाव और उसे हर व्यक्ति तक पहुंचाने की कार्ययोजना बनाई जा रही है।  जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 
सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने बताया कि सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान एवं दस्तक अभियान, नई कोविड वैक्सीन के टीकाकरण अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन के लिये स्वास्थ्य कर्मियों को समुचित प्रशिक्षण के साथ माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है। कोविड-19 वैक्सिन को लगाने के लिए शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य कर्मी एवं एवं प्रथम पंक्ति के मैदानी कार्यकर्ताओ को चिन्हित करते हुए कुल 6398 लोगों को शामिल किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ