अपर कलेक्टर की समझाइस पर भी नहीं माने अधिवक्ता,तहसीलदार को हटाए जाने को लेकर भूख हड़ताल
सीधी
कल गुरुवार को दूसरे दिन अधिवक्ता संघ चुरहट द्वारा जारी हड़ताल को समाप्त कराने के अपर कलेक्टर हर्षद पंचोली पहुंचे, उनके द्वारा समझौते की बात कही गई की लिपिक को तुरन्त हटा दिया जावेगा एवं नायब तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला के लिए अपर कलेक्टर ने कुछ वक्त मांगा किन्तु अधिवक्ता संघ द्वारा कहा गया कि जब तक नायब तहसीलदार को नहीं हटाया गया तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।
अधिवक्ता संघ चुरहट के अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह बताया गया है कि नायब तहसीलदार व उनके लिपिक अंजनी मिश्रा को जब तक नहीं हटाया तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। आज भूख हड़ताल में रामायण मिश्रा व रामलखन पटेल अधिवक्ता बैठे रहे। बृजभूषण द्विवेदी एडवोकेट को अभद्रता पूर्णअपमानित भाषा का प्रयोग व पुलिस द्वारा अधिवक्ता को थाने बुलाये जाने के विरोध में अधिवक्ता संघ द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल कर नायब तहसीलदार व उनके लिपिक को तत्काल हटाने के लिए दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा। उक्त आंदोलन पर कल प्रमुख रूप से एसपी सिंह,समर बहादुर सिंह,रामभिलाष पटेल संतोष पांडेय ब्रह्मर्षि पांडेय शम्भू प्रजापति अंजनी पांडेय, सुदर्शन पटेल सहित अधिवक्ता संघ के लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ