पालक महासंघ स्कूल खोलने के विरोध में, सौंपा फीस संबंधी मांग पत्र
भोपाल।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन स्कूल खोलने की मांग कर रहे हैं। वहीं पालक महासंघ स्कूल खोलने का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली से आठवीं तक के स्कूल बिल्कुल नहीं खोले जाएं। इसी संदर्भ में शुक्रवार को पालक महासंघ और माय पैरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) की आयुक्त जयश्री कियावत से मिलने पहुंचें। पालक महासंघ ने फीस से संबंधित मांगपत्र सौंपा। उन्होंने मांग की है कि कुछ बिंदुओं पर स्कूलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। स्कूलों का सत्र लगभग समाप्त हो चुका है। स्कूलों द्वारा केवल फीस प्राप्त करने के लिए शासन पर स्कूल खोलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जो सही नहीं है। पालक महासंघ ने शासन से निवेदन किया है कि इस वर्ष पहली से ग्यारहवीं तक के बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया जाए। बारहवीं के बच्चों को सिर्फ परीक्षा लेने की अनुमति दी जाए।
सभी स्कूलों को निर्देशित किया जाए कि फीस के अभाव में बच्चों को ऑनलाइन कक्षा, बोर्ड के पंजीयन और परीक्षा से वंचित न किया जाए और बच्चों को फीस के लिए परेशान ना किया जाए। शिक्षण शुल्क को परिभाषित किया जाए। इस वर्ष फीस वृद्धि स्थगित की जाए। अभिभावकों से किस्तों में फीस देने की सुविधा प्रदान की जाए। आयुक्त ने पालक महासंघ को आश्वासन दिया कि पहली से आठवीं तक के स्कूल नहीं खोले जाएंगे। फीस के संबंध में उन्होंने कहा कि स्कूलों को मप्र शासन एवं उच्च न्यायालय के आदेशानुसार ही फीस लेनी होगी। पालक महासंघ का कहना है कि बच्चों को फीस के लिए परेशान नहीं करना चाहिए। कोरोनाकाल में परेशानियों का सामना करना पड़ा। महासंघ्ा ने यह भी कहा कि बच्चों को फीस जमा नहीं करने पर परीक्षा से भी वंचित नहीं करें।
इनका कहना है-
निजी स्कूल सिर्फ फीस लेने के लिए दो माह के लिए स्कूल खोलना चाह रहे हैं, जबकि इस कोरोना काल में बच्चों को स्कूल बुलाना सही नहीं है।
कमल विश्वकर्मा, अध्यक्ष, पालक महासंघ
0 टिप्पणियाँ