माखन व संध्या मिश्रा ने किया जिले का नाम रोशन
आनलाईन स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में किया नाम रोशन
सीधी।
योग फेडरेशन आफ इंडिया के निर्देशन में एवं योगा स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के द्वारा द्वितीय सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, ऑनलाइन स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का दो दिवसीय 16 एवं 17 दिसंबर को आयोजन किया गया। जिसमें 13 विभिन्न समूहों में करीब 150 योग खिलाड़ियों ने योगासन लगाए। सीधी के दो योग प्रतिभागियों ने स्टेट योगासन चैंपियनशिप में भाग लिया जिसमें माखन लाल मिश्रा श्री गणेश सीनियर सेकेंड्री स्कूल पडरा सीधी पी.टी. अाई. व जिला बॉक्सिंग सचिव व बॉक्सिंग कोच व उनकी धर्म पत्नी संध्या मिश्रा योग युवती प्रभारी सीधी के द्वारा योग किया गया, जिसमें दोनों योग प्रतिभागियों ने योग चैंपियनशिप में विजय प्राप्त की और अपने सीधी जिले का नाम रोशन किया।
योगा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह व सचिव शिल्पी चुंग ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन प्रतियोगिता का उद्घाटन 16 दिसंबर बुधवार को सुबह 9 बजे अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु अशोक राज के मुख्य अतिथि में किया गया व अध्यक्षता योगा फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल के द्वारा की गयी। जबकि 17 दिसंबर को शाम 4 बजे समापन की प्रकिया में यूपी योगा एसोसिएशन के सचिव यश पाल के मुख्य अतिथि में किया गया। संयुक्त सचिव कमलेश जैन व योगा स्पर्धा संयोजक आशीष पांडेय व विजय वर्मन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ग्वालियर इंदौर सतना नागौर, सीधी, चित्रकूट आदि जिलों से खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और इस प्रतियोगिता में सभी वर्गों के टॉप थ्री खिलाड़ी जनवरी में होने वाली राष्ट्रीय योग स्पर्धा में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। ऑनलाइन योग चैंपियनशिप में इंदौर ओवर ऑल चैंपियन रहा जबकि ग्वालियर दूसरे स्थान पर रहा।
0 टिप्पणियाँ