वरिष्ट अधिकारियों के निर्देषों की धज्जियां उड़ा रहे पंचायत कर्मी, कई ग्राम पंचायतों में लटकता रहा ताला
मझौली।
एक ओर जहां शासन के आदेशो निर्देषों को दृष्टिगत रखते हुये खण्ड स्तरीय कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं वहीं ग्राम पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव वरिष्ट अधिकारियों एवं षासन के निर्देषों की धज्जियां उड़ा रहें हैं जिसका जीता जागता उदाहरण आज 25 दिसम्बर को देखनें को मिला किसान सम्मान निधि के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री का अभिभाषण लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से मुख्यालय सहित समस्त ग्राम पंचायतों में दिखाया जाना था किन्तु यदि मुख्यालय जनपद कार्यालय मझौली को छोड़ दिया जाय तो अधिकांष ग्राम पंचायतों में केवल औपचारिकताएं पूर्ण की गई यहां तक कि कई ग्राम पंचायतों में ताले लटकते रहे हमारे संवाददाता द्वारा ग्राम पंचायत पंाड, पोड़ी, मेड़रा, आदि का समय 12 से जायजा लिया गया। जहां पर पांड एवं पोड़ी में ताला लटका रहा वहीं खंतरा में रोजगार सहायक एवं चैकीदार उपस्थिति रहे रोजगार सहायक द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम टी.वी. पर कुछ लोगों को दिखाया गया है जबकि ग्रामीणों को इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी का न होना बताया गया। जनपद पंचायत मझौली के प्रज्ञा भवन में इस कार्यक्रम को विधिवत ढंग से अनुविभागीय अधिकारी मझौली आनंद सिंह राजावत, तहसीलदार मझौली वी.के.पटेल, एवं मंण्डल अध्यक्ष मझौली प्रवीण तिवारी, की उपस्थिति में संचालित किया गया। जहां पर खण्ड स्तरीय कार्यालयों के कर्मचारी अधिकारी व जनप्रतिनिधि भारी संख्या में उपस्थिति रहे।
0 टिप्पणियाँ