नकली सीमेंट का जखीरा पकड़ा गया, अल्ट्राटेक के नाम से बोरियों में भरकर बेच रहा था नकली सीमेंट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नकली सीमेंट का जखीरा पकड़ा गया, अल्ट्राटेक के नाम से बोरियों में भरकर बेच रहा था नकली सीमेंट



नकली सीमेंट का जखीरा पकड़ा गया, अल्ट्राटेक के नाम से बोरियों में भरकर बेच रहा था नकली सीमेंट



उज्जैन  । 
कलेक्टर श्री   आशीष  सिंह के निर्देश पर आज सिटी एसडीएम श्री  आरएम त्रिपाठी एवं पुलिस द्वारा गत 3 दिसम्बर को पवासा स्थित एक शेड में छापा मारा गया। यहां पर अल्ट्राटेक सीमेंट की नकली  बोरिया  और सीमेंट बनाने की सामग्री तथा तैयार सीमेंट की 500  बोरी बरामद की गई  ।

      एसडीएम  श्री आर  एम  त्रिपाठी ने बताया कि जिला प्रशासन को सूचना मिली कि पवासा  स्थित एक  शेड  में जितेंद्र सिंह नामक व्यक्ति नकली सीमेंट बनाने का व्यवसाय कर रहा  है तथा अल्ट्राटेक की बोरियों में नकली  सीमेंट भरकर सप्लाई करता है । पवासा स्थित 700 वर्ग फुट के शेड  में तथा खुले में बोरियां रखी पाई गई जिनका अल्ट्राटेक के प्रतिनिधि द्वारा  तस्दीक  की गई कि  ये नकली बोरियां है तथा सीमेंट भी नकली है । बताया गया है कि जो सीमेंट खराब हो जाती थी उसको फिर से ग्राइंड करके उक्त व्यक्ति अल्ट्राटेक  का मोनो लगी  हुई सीमेंट की बोरियों में भरकर मार्केट में भेज दिया करता था । इसी तरह की  95 सीमेंट की बोरी की डिलीवरी  उज्जैन  के रॉयल होटल के पास की गई थी ।वह भी बरामद की गई है  । अल्ट्राटेक  कंपनी  द्वारा संबंधित के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया  गया  हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ