जानिए क्या हुआ जब विवाह समारोह में मेहमान बनकर जांच करने पहुंचे अधिकारी
भोपाल।
राजधानी में मास्क को लेकर अब तक दुकानों और बाजारों में ही सख्ती की जा रही थी, लेकिन सोमवार को प्रशासन के अधिकारी विवाह समारोह में मेहमान बनकर जांच करने पहुंच गए। अचानक पहुंचे अधिकारियों को देख बिना मास्क के घूम रहे मेहमानों ने तुरंत मास्क पहने। इस दौरान लापरवाही करने वाले लोगाें को सबके सामने फटकार भी लगाई गई। हालांकि सभी जगह कोविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा था। मैदान में हो रही शादी में जिला प्रशासन का अमला पहुंचता है। गेट पर दो दरबान भाला लेकर मुकुट और मास्क लगाए खड़े हैं। बगल में एक टेबल भी लगी है, जिस पर मास्क रखे हैं। एक युवक मेहमानों के हाथ सैनिटाइज करवा रहा था और बिना मास्क वालों को मास्क दे रहा था। पास में ही 3-4 महिलाएं बिना मास्क लगाए बातों में मशगूल थीं। अधिकारी उनके पास पहुंचे और बोले- मैडम मास्क लगाएं। इसके बाद आरआई राजू थेटे, पटवारी मंगलेश खंडेलवाल, श्रीकांत अहिरवार और अन्य स्टाफ अंदर पहुंचता तो पान के स्टाल पर खड़ा युवक फौरन अपना मास्क ठीक करने लगता है। उसे समझाइश दी जाती है कि ठीक से मास्क लगाओ, नहीं तो चालान कटेगा। यह देख परिवार के लोग आते हैं और पूछते हैं कि आप लोग कौन? परिचय देने के बाद वे भी सभी मेहमानों को मास्क लगाने के लिए कहते हैं। इसके बाद अमला चला जाता है। शादी में कम लोग ही थे।
0 टिप्पणियाँ