जब तक नायब तहसीलदार एवं लिपिक को नहीं हटाया जाएगा तब जारी रहेगी भूख हड़ताल,अधिवक्ताओं के क्रमिक
चुरहट में चल रहे अनशन का समर्थन
सीधी।
कल मंगलवार को भी अपनी मांगों को लेकर अधिवक्ता संघ चुरहट द्वारा अनशन जारी रहा।
अनशन के दौरान एसडीएम अभिषेक सिंह,नायब तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला सहित नायब तहसीलदार बागरी पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमें कलेक्टर सीधी द्वारा आप लोगों से बातचीत करने के निर्देशित किया गया है जिस पर चुरहट अधिवक्ता संघ के साथी बातचीत करने के लिये तैयार हुए। बातचीत के दौरान अधिकारियों द्वारा माफी मांगी गईं किन्तु अधिवक्ताओं द्वारा नायब तहसीलदार व उनके लिपिक अंजनी मिश्रा को चुरहट से कहीं अन्यत्र हटाने की बात पर अड़े रहे जिससे समझौते की बात नहीं बनी।
अधिवक्ता संघ चुरहट के अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया है कि जब तक नायब तहसीलदार व उनके लिपिक अंजनी मिश्रा को जब तक नहीं हटाया तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।
कल की भूख हड़ताल में सत्य प्रकाश मिश्रा व विजय पटेल अधिवक्ता बैठे रहे। बृजभूषण द्विवेदी एडवोकेट को अभद्रता पूर्णअपमानित भाषा का प्रयोग व पुलिस द्वारा अधिवक्ता को थाने बुलाये जाने के विरोध में अधिवक्ता संघ द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल नायब तहसीलदार व उनके लिपिक को तत्काल हटाने के लिए चौथे दिन भी आंदोलन जारी रहा। उक्त आंदोलन पर कल प्रमुख रूप से एस.पी. सिंह,समर बहादुर सिंह,रामभिलाष पटेल संतोष पांडेय ब्रह्मर्षि पांडेय शम्भू प्रजापति अंजनी पांडेय, सुदर्शन पटेल,पन्ना लाल सोनी रामलखन पटेल, रामायण मिश्रा सहित अधिवक्ता संघ के लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ