जबलपुर में भी शुरू होगी लगेज सैनिटाइजेशन की सुविधा
जबलपुर।
देश के 8 बड़े रेलवे स्टेशनों में मिलने वाली लगेज सैनिटाइजेशन की सुविधा बुधवार से जबलपुर में भी शुरू होने जा रही है। रेलवे ने इसके लिए एक प्राइवेट व्यक्ति के जिम्मे यह काम सौंपा है, जो हर लगेज को सैनिटाइजेशन और रैपिंग करने के बदले 20 रुपये शुल्क लेगा। इससे रेलवे को ढाई लाख रुपये सालाना की आय होगी। रेलवे अपनी आय बढ़ाने के लिए हर दिन नये प्रयोग कर रहा है। इसी के तहत एयरपोर्ट की तर्ज पर जबलपुर रेलवे स्टेशन में भी यात्रियों के सामान को सैनिटाइज करने की व्यवस्था बुधवार से शुरू हो जाएगी। यात्रियों के बैग को सैनिटाइज करने से साथ ही रैपिंग की जाएगी। अभी तक यह काम देश के चुनिंदा स्टेशन में ही होता रहा। विदित हो कि कोरोना काल में रेल यात्रा के दौरान संक्रमण फैलने की आशंका सामानों से भी होती है चूंकि समान चढ़ाने से लेकर उतारने तक में कई लोगों के संपर्क में आता है। कई हाथ लगने से उसमें संक्रमण होने की संभावना ज्यादा रहती है।
इसलिए रेलवे ने तय किया कि अब यात्री अपने सामान के साथ कोरोना संक्रमण लेकर घर न पहुंचे इसके लिए स्टेशन में ही उनके बैग को सैनिटाइज कर रैपिंग की जाएगी। ठेके में होने वाले इस काम के बदले जहां ठेकेदार को हर बैग से शुल्क के रूप में 20 रुपये मिलेंगे वहीं रेलवे को साल में ढाई लाख रुपये मिलेंगे।
0 टिप्पणियाँ