श्रमिकों के शोषण पर ऊर्जा मंत्री ने दर्ज करवाई रिपोर्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्रमिकों के शोषण पर ऊर्जा मंत्री ने दर्ज करवाई रिपोर्ट



श्रमिकों के शोषण पर  ऊर्जा मंत्री ने दर्ज करवाई रिपोर्ट


उज्जैन।
 प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्नसिंह तोमर ने  गत  दिवस  इंदौर से ग्वालियर जाते समय ऊर्जा विभाग की पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी के 220 केवी एवं 132 केवी उपकेंद्र मक्सी, शाजापुर एवं आगरोद का आकस्मिक निरीक्षण किया। शाजापुर जिले के  मक्सी एवं देवास जिले के आगरोद  में निरीक्षण के दौरान आउट सोर्स श्रमिक के रूप में कार्यरत आपरेटर एवं सुरक्षा गार्ड से वेतन सम्बन्धी जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि उक्त कर्मचारियों को ठेकेदार द्वारा वेतन का भुगतान करने के पश्चात वेतन का कुछ हिस्सा वापस ले लिया जाता है।

उक्त प्रकरण संज्ञान में आते ही ऊर्जा मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश प्रसारित किए गए। सम्बन्धित ठेकेदारों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी जबलपुर के एमडी को निर्देशित किया गया कि प्रदेश के समस्त उपकेंद्रों का निरीक्षण किया जाए।  निरीक्षण में ऐसे प्रकरण सामने आते हैं तो दोषियों पर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ