अधिवक्तासंघ की तीसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अधिवक्तासंघ की तीसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी



अधिवक्तासंघ की तीसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी


सीधी।
अपनी मांगों को लेकर अधिवक्ता संघ चुरहट द्वारा कल शुक्रवार को तीसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी रखी गई। अधिवक्ता संघ चुरहट के अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया है कि शनिवार व रविवार को छुट्टी होने की वजह से दो दिन हड़ताल नहीं होगी, सिर्फ वर्किंग डेट में होगी। 
श्री सिंह ने कहा कि नायब तहसीलदार व उनके लिपिक अंजनी मिश्रा को जब तक नहीं हटाया जाता तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।
कल शुक्रवार को भूख हड़ताल में पन्ना लाल सोनी व सुदर्शन पटेल अधिवक्ता बैठे रहे। बृजभूषण द्विवेदी एडवोकेट को अभद्रता पूर्ण अपमानित भाषा का प्रयोग  व पुलिस द्वारा अधिवक्ता को थाने बुलाये जाने के विरोध में अधिवक्ता संघ द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल नायब तहसीलदार व उनके लिपिक को तत्काल हटाने के लिए जारी है। उक्त आंदोलन पर कल प्रमुख रूप से एसपी सिंह,समर बहादुर सिंह,रामभिलाष पटेल संतोष पांडेय ब्रह्मर्षि पांडेय शम्भू प्रजापति अंजनी पांडेय,  रामलखन पटेल, रामायण मिश्रा सहित अधिवक्ता संघ के लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ