सीधी: मौसम में आया बदलाव: अचानक बढ़ी ठंड,बीते दो दिनों में मौसम ने ली करवट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: मौसम में आया बदलाव: अचानक बढ़ी ठंड,बीते दो दिनों में मौसम ने ली करवट




सीधी: मौसम में आया बदलाव: अचानक बढ़ी ठंड,बीते दो दिनों में मौसम ने ली करवट

 सीधी।
इन दिनों किसानों द्वारा फसल की बुवाई की जा रही है। ऐसी स्थिति में बादलों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बीते 2 दिनों से अचानक मौसम में बदलाव आने के कारण ठंड तो बढ़ी ही है साथ ही किसानों को यह भी शंका है कि कहीं बारिश हो गई तो बोनी का कार्य पीछे हो जाएगा। फिलहाल आसमान में छाये बादलों से मौसम की फिजा में अचानक बदलाव आ गया है। 


धान खरीदी केंद्रों पर बढ़ सकती है मुश्किल

जिले भर सहित अन्य जगह भी इन दिनों गेहूं के बुवाई का कार्य जोरों पर चल रहा है, वहीं धान खरीदी केन्द्रों में भी देखा जाये तो कई खरीदी केन्द्रों में छांव की व्यवस्था न होने के कारण खुले आसमान के नीचे सैकड़ों बोरियां धान की देखी जा रही हैं। ऐसी स्थिति में यदि पानी बरसा तो धान खरीदी केन्द्रो में तिरपाल के भरोसे बोरियों को पानी से बचाना मुश्किल हो जाएगा। जिससे शासन को काफी नुकसान होने की उम्मीद है। जिला मुख्यालय में भी नई गल्ला मंडी में देखा जाये तो समिति सीधी खुर्द में धान की खरीदी की जा रही है लेकिन सैकड़ों बोरियां खुले आसमान में बाहर पड़ी हुई हैं। बादलों के छाने के बाद भी समिति प्रबंधक द्वारा पन्नी से बोरियों को ढ़कना भी उचित नहीं समझा जा रहा है। समिति प्रबंधक की मानें तो इतना तिरपाल उपलब्ध नहीं है कि धान को ढ़का जा सके। उनका यह भी आरोप था कि शासन द्वारा उठाव में विशेष रूचि नहीं ली जा रही है जिस वजह से खुले आसमान में बोरियां रखने के लिए मजबूर हैं।
 यह तो एक जगह का मामला नहीं है अन्य जगह भी यही स्थितियां बनी हुई हैं। समिति सहजी धान खरीदी में भी यही हालात बने हुए हैं। वहीं चौफाल, ताला सहित कई जगह खुले आसमान में धान है। जो कि पानी गिरा तो काफी नुकसान हो सकता है। इधर बारिश के भय से किसान भी परेशान हैं। गेहूं की बुवाई अंतिम चरण में चल रही है यदि तेज बारिश हुई तो खेत गीले होने के कारण बोनी काफी पीछे खिसक सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ