काशी हिंदू विश्वविद्यालय में चयनित छात्रों को सीधी कलेक्टर ने किया सम्मानित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में चयनित छात्रों को सीधी कलेक्टर ने किया सम्मानित



काशी हिंदू विश्वविद्यालय में चयनित छात्रों को सीधी कलेक्टर ने किया सम्मानित 

5 छात्र कक्षा ग्यारहवीं में और अन्य सभी छात्र फर्स्ट ईयर में चयनित हुए हैं

 सीधी।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विद्यालय सीएचएस में लगभग 60 सीटों में 5 छात्र उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 के चयनित हुए हैं जिसमें विपुल कुमार पटेल, शिवांशु तिवारी गौरव पटेल, रोबिन सिंह, अक्षत गिरी , गौरव पटेल हैं। साथ ही अन्य 2 छात्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चयनित हुए हैं जिनमें अमरदीप पटेल, केशव जयसवाल हैं।
बीएचयू में मनीष त्रिपाठी का चयन हुआ, डीयू में मनीष जयसवाल, आदर्श कुमार दीक्षित, पुष्पांजल मिश्रा हैं। 
जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं से जिला कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने परिचय लेने के बाद बधाई एवं शुभकामनाएं दीं साथ ही साथ अन्य शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दीं। जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह, प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी, अंजना विश्वकर्मा, शकीरा बेगम ने भी सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। वहीं समारोह की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य शंभू नाथ त्रिपाठी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ना केवल विद्यालय का बल्कि पूरे जिले का इन छात्रों के बदौलत मान बड़ा है। साथ ही उत्कृष्ट विद्यालय को जिले का बीएचयू कहा। विद्यालय के सभी शिक्षक  डॉ. विनोद सिंह जे.पी. मिश्रा, शंकराचार्य शुक्ला,सुधाकर मिश्र, रतीभान सिंह आदि ने शुभकामनाएं दीं। सभी चयनित छात्र आशीर्वाद और सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे। इन सभी छात्रों के मार्गदर्शक पूर्व छात्र बीएचयू वर्तमान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परास्नातक छात्र इंद्र लाल पटेल ने सभी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि इंद्र लाल अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कई वर्षों से उच्च शिक्षा जागरूकता अभियान चला रहे हैं जिस कारण आज भारत के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रत्येक वर्ष सैकड़ों  छात्र-छात्राएं चयनित होते आ रहे हैं। छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह का संचालन वरिष्ठ शिक्षक आरपी पाठक ने किया। आभार ज्ञापन  व्याख्याता अरुण मिश्रा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ