जिला पंचायत सी ई ओ राकेश शुक्ला की उपस्तिथी मे कुसमी में समीक्षा बैठक सम्पन्न

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला पंचायत सी ई ओ राकेश शुक्ला की उपस्तिथी मे कुसमी में समीक्षा बैठक सम्पन्न



जिला पंचायत सी ई ओ राकेश शुक्ला की उपस्तिथी मे कुसमी में समीक्षा बैठक सम्पन्न

 


(संतोष तिवारी)कुसमी
आज गुरुवार को कुसमी जनपद के सांस्कृतिक भवन में जिला पंचायत सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला,सी एम एच ओ डॉ आर एल वर्मा,एस डी एम आर के सिन्हा,तहसीलदार संजय मेश्राम,कुसमी के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर सिंह आजाद, एस डी ओ आर बी नागर ,महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुसुइया बाजपेई,बी आर सी सी रविचन्द दास,बी पी एम अरविंद द्विवेदी सहित अन्य विभाग के विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की उपस्तिथी में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक में टॉप मिशन के तहत चार महत्वपूर्ण बिंदुओं राशन मित्र में आधार फीडिंग ,आयुष्मान योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर कार्ड बनाये जाने,सम्बल योजना एवम कर्मकार मंडल के कार्डों का सत्यापन एवम नवीनीकरण पर चर्चा की गई जिला पंचायत सी ई ओ राकेश कुमार शुक्ला ने ग्राम पंचायतो के सचिव रोजगार सहायकों को ग्राम पंचायत के समस्त पात्र हितग्राहियों के परिवारों के  शत प्रतिशत आयुष्मान भारत कार्ड बनाने,खाद्यान पात्रता पर्ची में आधार कार्ड फीडिंग करने,सम्बल योजना एवम कर्मकार मंडल कार्ड के सदस्यों का पंजीयन और पुराने कार्डों का नवीनीकरण करने के साथ प्रवासी मजदूरो को कर्मकार मण्डल में जोड़ने के निर्देश दिए गए जिससे योजनाओं का लाभ मिल सके शुक्ला ने आयुष्मान कार्ड बनाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि सभी सचिव नोडल के रूप में काम करते हुए ग्राम पंचायत के सभी पात्रों को लाभ दिलायें इस दौरान समीक्षा बैठक में उपयंत्री अनित दीपांकर,राजेन्द्र नर्रे,के साथ जनपद के वरिष्ठ लेखाधिकारी पंकज मिश्रा,अखिलेश पांडेय,सचिव विपिन सिंह,बी के शुक्ला,हर्षनारायण सिंह रिंकू,रामभद्र शुक्ला,के पी सिंह,सुखेन्द्र वैश्य,शिवप्रसाद यादव,राजकुमार  मिश्रा,अनुराग मिश्रा,राजेश गुप्ता,राजेश मिश्रा,शिवमूरत द्विवेदी, आनन्द तिवारी,संतोष पनिका छोटेलाल भूर्तिया,राजकुमार गुप्ता,श्रीकांत शुक्ला, रामभरत जायसवाल ,सीता सिंह,धनराज सिंह,रूपवती मिश्रा,विवेक सिंह, के के द्विवेदी, सूर्यभान यादव,वंशबहादुर सिंह,शिवपूजन शुक्ला,वंशगोपाल यादव,शत्रुघ्न जायसवाल दिलीप सोंधिया सहित समन्वयक अधिकारी,एम पी डब्ल्यू,ए एन एम,आशा सहयोगिनी, बी एल ई सहित अन्य सचिव रोजगार सहायक उपस्तिथ थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ