नगर निकाय चुनाव:अध्यक्ष पद के लिए गृहणियां कर रही हैं दावेदारी,भाजपा-कांग्रेस से अपनी माता एवं पत्नी की दावेदारी पेश कर रहे हैं स्थानीय नेता

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगर निकाय चुनाव:अध्यक्ष पद के लिए गृहणियां कर रही हैं दावेदारी,भाजपा-कांग्रेस से अपनी माता एवं पत्नी की दावेदारी पेश कर रहे हैं स्थानीय नेता



नगर निकाय चुनाव:अध्यक्ष पद के लिए गृहणियां कर रही हैं दावेदारी,भाजपा-कांग्रेस से अपनी माता एवं पत्नी की दावेदारी पेश कर रहे हैं स्थानीय नेता


सीधी।
जिले की सबसे प्रथम गठित नगर परिषद चुरहट का अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित होने के कारण भाजपा व कांग्रेस के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता अपनें घर की महिलाओं के नाम दावेदारी ठोंकना प्रारंभ कर चुके हैं। 
जहां एक ओर युवा नेता अपनी माताओं के नाम पर तो वहीं वरिष्ठ नेता अपनी पत्नी की दावेदारी पेश कर रहे हैं। 
नगर परिषद चुरहट में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पूर्णिमा पटेल को छोंडक़र पिछड़ा वर्ग महिला में कोई भी ऐसी महिला नहीं हैं जिन्हें राजनीतिक अनुभव व तजुर्बा हो। इस कारण दोनों दलों को प्रत्यासी चयन करनें में दिक्कतें हो सकती हैं। पति व पुत्र की राजनीतिक पृष्ठभूमि व सक्रियता के कारण ही महिला उम्मीदावारों का चयन किया जा सकता है। 

अतीत पर नजर:-

नगर परिषद चुरहट का गठन 27 मई 1995 को  किया गया था। जिसका पहला चुनाव 1997 में पार्टी के बिना चिन्ह में हुआ था। इस चुनाव में अध्यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए आरक्षित किया गया था। जिसमें कांग्रेस के पार्टी से जुडे स्थानीय नेता एवं अधिवक्ता रामभिलाष पटेल निर्वाचित हुए थे। उन्होंनें अपने निकटमत प्रतिबंधी रामनिहोर केवट को पराजित किया था। नगर परिषद चुरहट दूसरा आम निर्वाचन वर्ष 2003 में हुआ था। जिसमें अध्यक्ष पद अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित किया गया था। जिसमें पिछड़ा वर्ग से तालुक रखने वाली अनुभवी महिला श्रीमती पूर्णिमा पटेल को मतदाताओं नें अपना समर्थन देकर अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया था। परिषद का तीसरा चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर वर्ष 2008 में अनारक्षित अध्यक्ष पद के लिए हुआ था। जिसमें कांग्रेस पार्टी की ओर से चेतन लाल गुप्ता निर्वाचित हुए थे। परिषद का चौथा चुनाव भी पार्टी के बैनर तले आयोजित किया गया था। जिसमें अनारक्षित महिला के लिए अध्यक्ष पद का आरक्षण हुआ था। जिसमें कांग्रेस पार्टी की ओर से श्रीमती पूर्णिमा पटेल को उम्मीदवार बनाया गया था। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के प्रयासों से पूर्णिमा पटेल नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर आसीन हुई थी। श्रीमती पूर्णिमा पटेल नगर परिषद में दो बार अध्यक्ष पद पर काबिज रह चुकी हैं और तीसरी बार अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए सपना संजोए हुए हैं। 

वार्ड की स्थिति:-

नगर परिषद चुरहट में कुल 15 वार्ड हैं। नगर परिषद चुरहट में सबसे ज्यादा मतदाता पटेल समाज से हैं उसके बाद अनुसूचित जाति एवं जन जाति के मतदाता हैं। नगर परिषद के केवट समाज के मतदाता भी निर्णायक भूमिका अदा करते हैं। तो वहीं गुप्ता, ब्राम्हण, मुस्लिम, सोनी, ठाकुर, वसदेवा आदि मतदाता भी जीत-हार का फैसला करते हैं। नगर के अन्य समाज के मतदाता नामदेव, पाल, विश्वकर्मा, यादव समाज के एव साहू समाज के मतदाता भी वार्ड प्रतिशत के लिए निर्णायक भूमिका निभाते हैं। 
नगर परिषद के अध्यक्ष पद के दावेदारों में कांग्रेस की ओर से श्रीमती पूर्णिमा पटेल के अतिरिक्त अभी तक और अन्य नाम उभरकर सामने नहीं आए हैं। जबकि सत्ताधारी भाजपा की ओर से आधा दर्जन दावेदारों नें अपनी-अपनी दावेदारी पेश करनें लगे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ