अधेड़ की मौत पर परिजनों ने गला दबाकर हत्या करने का लगाया आरोप, बेसहारा हुआ परिवार
सीधी।
थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत गत 26 नवंबर को एक अधेड़ व्यक्ति की लाश सड़क के किनारे देखी गई जिस पर मृतक के परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए कड़ाई से जांच कार्रवाई की मांग किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम सुमिरन कोल पिता जुगुल कोल 38 वर्ष निवासी टेकर ( कॉलोनी बस्ती ) 25 नवंबर को शाम 4 बजे अपने माता-पिता से यह कहकर घर से निकला की आज व्रत है उसी गांव के दूसरे मोहल्ले में उसका ननिहाल है जहां से फलाहार कददू (कुम्हड़ा) लेने के लिए गया था लेकिन सारी रात घर वापस नहीं आया जब सुबह हुई तो कुछ लोगों ने देखा की उसकी लाश उसी ग्राम के सड़क के किनारे पड़ी है जिससे पूरे गांव में घटना आग की तरह फैल गई और पुलिस को सूचना दी गई। जहां मौके पर पुलिस द्वारा स्थल पंचनामा एवं शव पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मृतक के पिता ने कहा कि शव में ऊपर से कोई चोंट नहीं दिखी लेकिन गला के पास गला दबाने जैसे निशान थे और वहां की चमड़ी मोटी और सख्त हो गई थी जिससे आशंका है कि उसके पुत्र की गला दबाकर हत्या की गई है।
आगे बताया कि मृतक की तीन पुत्री जिनकी उम्र क्रमशः 5 वर्ष, 7 वर्ष और 18 वर्ष है जबकि 1 पुत्र जिसकी उम्र 15 वर्ष है इतने बड़े परिवार की जिम्मेवारी मृतक के ऊपर थी जिसके न रहने पर अब परिवार बेसहारा हो गया है क्योंकि मृतक का पिता भी 60 की उम्र पार कर चुका है और पुत्रशोक से काफी व्यथित है जिसे खुद दूसरे की सहायता की जरूरत है। ऐसे में परिवार का भरण पोषण बहुत बड़ी चुनौती है।
वहीं मामले को लेकर मृतक के पिता राम सुमिरन कोल द्वारा बताया गया कि अभी तक पुलिस द्वारा मामले के संबंध में कोई जांच विवेचना नहीं की गई है। हमें पूरी आशंका है कि हमारे पुत्र की गला दबाकर हत्या की गई है जिस पर जल्द से जल्द जांच कार्रवाई होनी चाहिए और दोषी लोगों को सजा मिलनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ