सीधी: उचित मूल्य दुकान न खुलने एवं 90 प्रतिशत से कम खाद्यान्न वितरण पर सेल्समैन के विरूद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: उचित मूल्य दुकान न खुलने एवं 90 प्रतिशत से कम खाद्यान्न वितरण पर सेल्समैन के विरूद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही



सीधी: उचित मूल्य दुकान न खुलने एवं 90 प्रतिशत से कम खाद्यान्न वितरण पर सेल्समैन में विरूद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही



  कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा समय-सीमा बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों में प्रत्येक माह खाद्यान्न का 90 प्रतिशत से कम वितरण होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानें नियमित खोलना एवं खाद्यान्न का वितरण  सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर द्वारा नियमित दुकानें नहीं खुलने की स्थिति में दुकानदारों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिला स्तरीय टीम द्वारा नियमित भ्रमण कर जांच किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

नवीन पात्रता पर्चीधारियों का खाद्यान्न वितरण के निर्देश

कलेक्टर श्री चौधरी ने अभियान चलाकर नवीन खाद्यान्न पर्चीधारियों को पात्रता पर्ची वितरित करने तथा हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण हेतु निर्देशित किया है। कलेक्टर ने कहा कि कुछ पात्र हितग्राही जानकारी के आभाव खाद्यान्न प्राप्त नहीं कर पा रहे है। ऐस व्यक्तियों की मदद के लिए सभी एसडीएम एवं तहसीलदार आगे आकर कार्य करें।

धान खरीदी केन्द्रों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश

कलेक्टर श्री चौधरी ने धान खरीदी केन्द्रों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि इस समय जिले में धान उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान कई स्थानों से धान खरीदी में अनियमितता की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। धान उपार्जन का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो अतः खरीदी केन्द्रों में कड़ी निगरानी रखी जानी आवश्यक है। कलेक्टर श्री चौधरी ने बिना वैध दस्तावेजों के धान का परिवहन कर रहे वाहनों की जॉच की जाए तथा उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री चौधरी ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी केंद्रों में किसी प्रकार की अनियमिता स्वीकार्य नहीं है। अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्तता सिद्ध होने पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।  

अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश

कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा हर ग्राम पंचायत में अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में कम से कम 20 कार्ड प्रतिदिन एवं 3 हजार से अधिक जनसंख्या वाले ग्रामों में 40 से अधिक कार्ड प्रतिदिन बनाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रतिदिन की रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय भेजने हेतु निर्देश दिए हैं। 

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पोर्टल पर जानकारी अद्यतन करने के निर्देश

कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि आत्म निर्भर मध्यप्रदेश पोर्टल पर प्रतिदिन जानकारी इन्ट्री करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री चौधरी ने आपातकालीन सेवा कोविड-19 के प्रकरणों को तत्काल प्रभाव से निराकृत करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।  उन्होंने मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा स्ट्रीट वेन्डर योजना से अधिक से अधिक पथ विक्रेताओं को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं। 

शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में करें गुणवत्तापूर्ण निराकरण

कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण के प्रगति की समीक्षा कर शिकायतों को निर्धारित समय-सीमा में सतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रत्येक माह स्वयं शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की जाती है तथा शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों एंव कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाती है। उन्होंने निर्देशित किया है कि प्रत्येक माह समाधान ऑनलाईन के लिए चयनित विषय से संबंधित शिकायत, हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित शिकायतों तथा 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करें। शिकायतों का निराकरण एल-1 एवं एल-2 स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाए। कोई भी शिकायत बिना निराकरण दर्ज अगले स्तर पर नहीं पहुॅंचनी चाहिए। उन्होने निर्देशित किया है कि जो भी शिकायते 300 दिवस से अधिक लंबित है उन्हे 4 दिवस के अंदर संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।

    बैठक में अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. शुक्ला, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलाम्बर मिश्रा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ