प्रधानमंत्री मोदी ने 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ से अधिक की राशि किये ट्रांसफर
प्रधानमंत्री द्वारा लागू कानून कृषक हितैषी हैं, प्रधानमंत्री का करें सहयोग - विधायक श्री शुक्ल
सभी ग्राम पंचायतों में देखा गया सीधा प्रसारण
सीधी।
सुशासन दिवस पर आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत सम्मान राशि वितरण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रूपए से अधिक राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। इसमें सीधी के एक लाख किसानों सहित प्रदेश के 78 लाख किसानों को लाभ मिला।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा होशंगाबाद जिले के बाबई में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में किसानों को संबोधित किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले की समस्त ग्राम पंचायतों, विकासखण्ड मुख्यालयों तथा जिला मुख्यालय में किया गया, जिसका श्रवण एवं अवलोकन जनप्रतिनिधियों एवं किसान भाइयों द्वारा किया गया।
जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक विधानसभा क्षेत्र सीधी श्री केदारनाथ शुक्ल सहित अतिथियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी के फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तथा राज्य में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कृषक हितैषी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा कृषकों के हितों में किसान कानूनों को लागू किया गया है। लेकिन कई लोग इसके संबंध में भ्रम फैला रहे हैं, ऐसे लोगों से बच कर रहें। उन्होंने किसान भाईयों से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का सहयोग करने एवं किसान कानूनों को लागू करने में अपना समर्थन देने की अपील की है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री रवींद्र कुमार चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर के शुक्ला, उपखंड अधिकारी गोपद बनास श्री नीलांबर मिश्रा, तहसीलदार एवं प्रभारी सीएमओ श्री लक्ष्मीकांत मिश्रा, गणमान्य नागरिक श्री गुरुदत्त शरण शुक्ल, श्री धर्मेंद्र शुक्ल , रामनरेश मिश्र सहित जनप्रतिनिधि विभागीय अधिकारी एवं किसान भाई उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डी के द्विवेदी सहायक संचालक द्वारा तथा आभार प्रदर्शन उप संचालक कृषि डॉ. राजेश सिंह चौहान द्वारा किया गया।
जिले के एक लाख से अधिक कृषक परिवार पीएम किसान योजना से हो रहे लाभान्वित
--------
उल्लेखनीय है कि सीधी जिले के एक लाख तीन हजार 517 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। तहसील बहरी के 12 हजार 935, चुरहट के 9 हजार 294, गोपद बनास के 20 हजार 244, कुसमी के 8 हजार 761, मझौली के 18 हजार 744, रामपुर नैकिन के 18 हजार 328 तथा सिहावल के 15 हजार 211 कृषकों को योजना से लाभ प्राप्त हो रहा है।
0 टिप्पणियाँ