सीधी पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 89 हजार रूपये का ईनाम किया घोषित
सीधी।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 89 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति आरोपी को गिरफ्तार करेंगा या गिरफ्तारी के लिए ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो सके इनाम राशि के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा।
श्री कुमावत ने बताया कि ग्राम गुजरेड थाना रामपुर नैकिन के रावेन्द्र तिवारी उर्फ गुरू प्रसाद तिवारी पिता स्व. गोपिका प्रसाद तिवारी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये, ग्राम चुरहट थाना चुरहट के लल्लू उर्फ राजेश सोनी पिता भगवानदीन सोनी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये, ग्राम करकोशा थाना बैढ़न जिला सिंगरौली के उमेश सिंह पिता बुद्धिमान सिंह, ग्राम देवमठ थाना मझौली के चंदन सिंह उर्फ चंद्रभान पिता अवधराज सिंह, सूर्यकिरण पिता रामदेव सिंह तथा संतकुमार पिता तीरथराज सिंह की गिरफ्तारी पर 3 हजार रूपये, ग्राम भमरहा के मुनेश पाण्डेय पिता मुद्रिका पाण्डेय तथा ग्राम करौदिया के सूरज पाण्डेय पिता रविकरण पाण्डेय की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपयें, ग्राम उकसा थाना अमिलिया के विकाश पटेल पिता रामदयाल पटेल उम्र 18 वर्ष की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपये, ग्राम बाघड थाना रामपुर नैकिन के प्रवीण कुमार सिंह पिता विजय बहादुर सिंह उम्र 32 वर्ष की गिरफ्तारी पर 3 हजार रूपये, ग्राम कुसमहर थाना चुरहट के रामबहादुर सिंह पिता लालबहादुर सिंह की गिरफ्तारी पर 3 हजार रूपये, ग्राम मवई थाना चुरहट के अमन सिंह उर्फ बेटू सिंह पिता अनिल सिंह की गिरफ्तारी पर 3 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम सेमरी थाना अमिलिया के उदय उर्फ लल्ली चौबे पिता तानसेन चौबें की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपये, ग्राम रामनगर थाना चुरहट के धनंजय उर्फ पटवारी पटेल पिता श्रीनिवास पटेल उम्र 24 वर्ष की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपये, ग्राम सरसा थाना बहरी के जग्यसेन केवट पिता रामधनी केवट की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपये, ग्राम रौहाल थाना कुसमी के अनीश खान पिता सलिलुद्दीन खान तथा समरून्निश पति अनीश खान, ग्राम झपरी खजुरिहा थाना कुसमी के अलीम खान पिता मो. हुसैन खान एवं मो. गुलसन पिता मो. गुलाब की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपये, सद्दाम हुसैन पिता सरताज बक्स की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपये, ग्राम छवारी थाना मझौली के मुबारक खान पिता शरीफ खान की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपये, ग्राम गाड़ा बबन सिंह के अतुल उर्फ मानू सिंह पिता रंगनाथ सिंह, ग्राम गाड़ा लोलर के कप्तान सिंह पिता प्रभुनाथ सिंह एवं बृजेश सिंह पिता कुंजराज सिंह की गिरफ्तारी पर 3 हजार रूपये, ग्राम निधिपुर थाना मझौली के शिवशंकर उर्फ मोनुआ यादव पिता जोखई यादव की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपये, ग्राम रामगढ़ थाना कुसमी के आनंद अगरिया पिता सम्पत अगरिया की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये, ग्राम गोतरा थाना कुसमी के मनीष साकेत पिता बंशराखन साकेत की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपये, ग्राम हाउसिंग बोर्ड के अम्बुज सिंह पिता अशोक सिंह चौहान, एसबीआई मेन ब्रांच के पास थाना कोतवाली के दिग्विजय सिंह पिता अखण्ड प्रताप सिंह, ग्राम नौढि़या थाना जमोड़ी के संजू सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपये तथा ग्राम मुर्तला थाना रामपुर नैकिन के बृजेश साकेत पिता श्यामलाल साकेत और जितेन्द्र उर्फ गोलू बरगाही पिता अरविंद सिंह बरगाही की गिरफ्तारी पर 3 हजार रूपये एवं आठ फरार अज्ञात आरोपियों कि गिरफ्तारी पर 29 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
उक्त के संबंध में अधिक जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी से प्राप्त की जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ