कक्षा 8वीं की परीक्षा में सामूहिक नकल पर कलेक्टर श्री चौधरी ने तीन शिक्षकों पर की कार्यवाही
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने आदेश जारी कर हाईस्कूल पहाड़ी में दिनांक 09.03.2020 को कक्षा 8वीं की विज्ञान की परीक्षा में सामूहिक नकल के प्रकरण में दोषी पाये जाने पर केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक पर दीर्घ शास्ति अधिरोपित करते हुए एक -एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से बंद की गयी है।
कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि उक्त प्रकरण में विभागीय जांच अधिकारी अपर कलेक्टर सीधी एवं प्रस्तुतकर्ता विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र सिहावल को नियुक्त किया गया था। विभागीय जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में केन्द्राध्यक्ष श्यामलाल साकेत शिक्षक शासकीय हाईस्कूल गहिरा विकासखण्ड सिहावल, सहायक केन्द्राध्यक्ष छठिलाल गुप्ता माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाईस्कूल पहाड़ी विकासखण्ड सिहावल तथा पर्यवेक्षक गिरीश कुमार मिश्रा प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला नौगवां विकासखण्ड सिहावल को सामूहिक नकल कराये जाने एवं अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में दोषी पाए गए हैं। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित व्यक्तियों पर म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम) 1966 नियम 10(पांच) के तहत दीर्घ शास्ति अधिरोपित करते हुए एक-एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से बंद करते हुए विभागीय जांच समाप्त की गयी है। इसके साथ ही संबंधित व्यक्तियों को निलंबन से बहाल करते हुए उनका पदांकन यथावत संबंधित विद्यालयों में किया गया है।
0 टिप्पणियाँ