चोरों ने 70 लाख का सोना किए पार, सीसीटीवी कैमरे में कैद, पूछताछ जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चोरों ने 70 लाख का सोना किए पार, सीसीटीवी कैमरे में कैद, पूछताछ जारी



चोरों ने 70 लाख का सोना किए पार, सीसीटीवी कैमरे में कैद, पूछताछ जारी


इंदौर।
 छोटा सराफा से बदमाश बंगाली कारीगरों का 70 लाख रुपये कीमती एक किलो 400 ग्राम सोना चुरा ले गए। वारदात सराफा पुलिस थाना से महज 400 मीटर दूर स्थित खियालाल कॉम्प्लेक्स में हुई। सोना सराफा के बड़े सुनारों ने आभूषण बनाने के लिए दिया था। एक बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जबकि चार भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस परिचित पर ही शक जाहिर कर रही है।
टीआइ सुनील शर्मा के मुताबिक, छोटा सराफा स्थित खियालाल कॉम्प्लेक्स के बैसमेंट में बंगाली कारीगरों की दुकानें हैं। धान गली, मोरसली गली, बड़ा सराफा के ज्वेलर्स ऑर्डर लेकर कारीगरों से ही आभूषण बनवाते हैं। शुक्रवार देर रात अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर कॉम्प्लेक्स घुसे और चार दुकानों से एक किलो 400 ग्राम सोना चुरा ले गए। सुबह जब कारीगर दुकान पहुंचे तो प्रवेश द्वार व दुकानों का ताला टूटा देख चौंक गए। इसी कॉम्प्लेक्स में जेवर बनाने वाले कारीगर फिरोज अली की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक बदमाश कैद हो गया है। पुलिस चौकीदार मुकेश व अन्य संदेहियों से पूछताछ कर रही है। कुछ संदेही कारीगरों की सूची तैयार कर मोबाइल की कॉल डिटेल और टावर लोकेशन निकाली जा रही है।
  शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे दुकान (बी-7) बंद कर गया था। उसके जाते ही 10:33 बजे चोर अंदर आया और कैमरे का मुंह मोड़ दिया। उसने कटर से दुकानों के ताले तोड़े और शेख नुरुद्दीन, राजेंद्र दास व मोतिउर्र रहमान की दुकान से सोना चुरा ले गया।
बड़वाली चौकी निवासी शेख नुरुद्दीन अब्दुल सत्तार की दो दुकानें हैं। उसकी दुकान पर शाहरुख अली, सैफुद्दीन, इसराइल, हुसैन, इंसान, पलाश सहित आठ कारीगर काम करते हैं। उसे जेवी ज्वेलर्स, पुष्पा ज्वेलर्स सहित अन्य लोगों ने आभूषण बनाने के लिए सोना दिया था। चोर उसकी दोनों दुकानों से करीब एक किलो 200 ग्राम सोना ले गए हैं। 
दूसरी वारदात मोतीउर्र रहमान की दुकान (बी-8) में हुई। रहमान और उनका बेटा शाहिद, कर्मचारी कृष्णपाल, संदीप पाल रात को दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह शेख नुरुद्दीन ने फोन कर बताया कि कॉम्प्लेक्स में चोरी हो गई है। शाहिद के मुताबिक, उनका करीब 15 तोला सोना गया है। सारे कर्मचारी भी मौजूद हैं। उन्होंने कर्मचारी का हाथ होने से इन्कार किया है।
बैसमेंट में राजेंद्र दास की कोने पर ही दुकान है। चोरों ने उनकी दुकान के ताले तोड़कर करीब पांच तोला सोना, 250 ग्राम चांदी और 10 हजार रुपए चुरा लिए। दास के मुताबिक, उनके यहां कोई कर्मचारी काम नहीं करता है। वे भी रोजाना की तरह दुकान बंदकर घर चले गए थे।
वारदात में चार बदमाशों के शामिल होने के सुबूत मिले हैं। एक बदमाश तीसरी मंजिल से रैकी कर रहा था, जबकि दो अंदर घुसे थे और एक दरवाजे पर खड़ा था। चोर प्रथम मंजिल के चैनल गेट का ताला तोड़कर बैसमेंट में घुसे और चोरी कर धान गली स्थित पिछले दरवाजे से फरार हो गए। धान गली में एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चार चोर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ