चारित्रिक संदेह पर पत्नी की कुल्हाड़ी व पहसुल से कर दिया हत्या,6 साल की बच्ची को मृतक मां के साथ कमरे में बंद कर फरार हुआ
मामला रामपुर नैकिन जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बाघड़ का
सीधी
पति ने पत्नी पर चारित्रिक संदेह की आशंका ब्यक्त करते हुए कुल्हाड़ी व पहसुल से हमला कर दिया गया, जिससे पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आरोपी पति मृतिका पत्नी को अपनी बच्ची के साथ कमरे में बंद कर रात में ही फरार हो गया, सुबह बच्ची की नींद खुली तो उसने मां को खून से लथपथ देखा जिस पर वो हल्ला गुहार करने लगी, जिससे परिजनों को घटना की जानकारी मिल पाई। पुलिस आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला पंजीवद्ध कर तलास की जा रही है।
बताया गया कि रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत बाघड़ गांव निवासी अनिल गौतम पिता गया प्रसाद गौतम की शादी वर्ष 2012 में सतना जिले के रामनगर थाना अंतर्गत जुड़वानी गांव में आरती गौतम के साथ हुई थी। अनिल शादी के बाद हैदराबाद रहने लगा था। बीच-बीच में घर आता जाता रहता था। कोरोना संक्रमण के कारण वह कई दिनों से अपने घर में ही रह रहा था। इस बीच उसे अपनी पत्नी पर चारित्रिक संदेह हुए जिसके कारण हत्या जैसे गंभीर बारदात को अंजाम दिया।
*लसोते समय किया गया हमला
आरोपी अनिल की पत्नी आरती रात्रि में अपने पति व बच्ची के साथ सो रही थी। सोते हुए पति के द्वारा कुल्हाड़ी से गले में हमला किया, चीखने का ज्यादा मौका न देते हुए पहसुल से पेट में हमला कर दिया, जिससे पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यह हमला 7 - 8 दिसंबर की रात्रि करीब 3 बजे किया गया।
बेटी पर भी नहीं आई तरस
हत्या के आरोपी अनिल की छह साल की पुत्री है। जिस पर भी उसे तरस नहीं आई। पत्नी की हत्या के बाद पुत्री को उसी कमरे में सोते हुए छोड़कर बाहर से दरवाजा बंद करते हुए साकल लगा दिया गया। सुबह जब पुत्री की नीद खुली तो वह मां को खून से लथपथ पाई, जिस पर हल्ला गुहार करने लगी, जिसकी आवाज सुनकर बगल में कमरे में सो रहा मृतिका के ससुर के द्वारा दरवाजा खोलकर देखा तो वह बहू को मृत पाया, जिसकी सूचना रामपुर नैकिन थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव का परीक्षण कराया गया। आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 302 के तहत मामला पंजीवद्ध करते हुए उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ