कारोबारी के ऊपर रेप का झूठा केस दर्ज कराओ नहीं तो अश्लील फोटो कर देंगे वायरल, टीआई, तीन डॉक्टर एवं महिला के ऊपर केस दर्ज
ग्वालियर में शातिर गिरोह का हुआ खुलासा
(सुधांशू द्विवेदी)ग्वालियर।
शहर के ऑटोमोबाइल कारोबारी को फंसाने की साजिश करने का टीआई, तीन डॉक्टरों, एक व्यापारी और एक महिला की गैंग का दांव उलटा पड़ गया। छह लोगों की इस सिंडिकेट ने एक लड़की को ब्लैकमेल कर उससे कहा था कि वह उक्त कारोबारी के खिलाफ रेप का झूठा मामला दर्ज कराए वर्ना हम तुम्हारा अश्लील फोटो वायरल कर देंगे। लड़की इनकी धमकी से डरी नहीं और पुलिस-डॉक्टरों की इस गैंग के खिलाफ ही गुना थाने पर एफआईआर कराने पहुंच गई। पुलिस ने जीरो पर कायमी कर मामला ग्वालियर शिफ्ट कर दिया। पुलिस ने आरोपी टीआई सुनील शर्मा, तीन डॉक्टर्स, एक व्यापारी और एक महिला के खिलाफ विश्वविद्यालय थाने पर मामला दर्ज किया है।
ये है पूरा मामला:-
घटना 6 दिसंबर की है।
गुना के नयापुरा में रहने वाली 26 वर्षीय युवती ने आवेदन के जरिए शिकायत की थी कि 4 दिसंबर को उनके पास एक महिला का कॉल आया था। महिला ने उसे धमकाया कि उसने एक ऑटो मोबाइल कारोबारी पर झूठा दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दे वर्ना तुम्हारा अश्लील फोटो वायरल कर बदनाम कर देंगे। इस धमकी से वह डर गई। 6 दिसंबर को महिला के बुलाने पर उसके सिटी सेंटर फ्लैट पर पहुंची। यहां पहले से ही आरोपी टीआई सुनील शर्मा, डॉ. बीके सूरी, डॉ. गौरव भटनागर, डॉ. गौरव गुप्ता और व्यापारी गुरुदयाल कुकरेजा बैठे हुए थे। टीआई सुनील शर्मा ने भी मुझे धमकाया कि तू ऑटो मोबाइल कारोबारी पर दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज करा दे। इसके लिए डॉ. गुप्ता से शारीरिक संबंध बना ले। इससे मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप आ जाएगा। जब मना किया तो टीआई ने मोबाइल में मेरे अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज:-
युवती ने मामले की शिकायत पहले गुना कोतवाली में की थी। वह वहीं की रहने वाली है। इसके बाद वहां पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद केस डायरी जांच के लिए विश्वविद्यालय पुलिस को भेजी, क्योंकि धमकाने का स्थान सिटी सेंटर का है। गुरुवार शाम को विश्वविद्यालय थाना में पुलिस ने धमकाने पर धारा 506, 509, 34 आईपीसी की तहत और 67, 67 ए और 66 ई आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों में शामिल महिला का नाम रीना है।
आरोपियों में एक महिला का भी नाम है। उस महिला ने कुछ समय पहले ही शहर के एक बड़े कारोबारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। यह मामला काफी चर्चा में रहा था। ऐसे में यह इशारा है कि यह छह लोगों की गैंग इस तरह की घटनाएं पहले भी कर चुकी होंगी। ऐसे में पुराने मामले शहर में फिर से सुर्खियां बन गए हैं।
0 टिप्पणियाँ