जिला अस्पताल में किया मोतियाबिंद का ऑपरेशन,6 रोगियों का हुआ सफल ऑपरेशन
सीधी।
गत कल बुधवार को जिला अस्पताल सीधी में 6 मोतियाबिंद रोगियों का नि:शुल्क आपरेशन किया गया। आपरेशन कार्य का संचालन जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. लक्ष्मण पटेल ने किया। आपरेशन के पश्चात डा. पटेल ने बताया कि अब जिला अस्पताल में प्रत्येक सप्ताह में दो दिन आपरेशन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आंख से संबंधित रोगी जिला अस्पताल में किसी भी दिन अपनी आंखों की जांच करा सकते हैं। जांच में अगर आपरेशन आवश्यक हुआ तो रोगी को आपरेशन के एक दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। भर्ती का कार्य सोमवार एवं गुरुवार को किया जा रहा है। सोमवार को भर्ती होने वाले रोगियों का मंगलवार को एवं गुरुवार को भर्ती होने वाले रोगियों का सुक्रवार को फेको बिधि द्वारा विना चिरा टांके का आपरेशन किया जाएगा। यहां 5 वषों से लगातार आपरेशन किया जा रहा है । आपरेशन कराने वाले सभी रोगियों को नि:शुल्क लेंस भी लगाए जाएंगे ताकि चश्मा की जरूरत कम पड़े। डा.पटेल ने बताया कि यहां मैनुअल फेको विधि से रोगियों का आपरेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज बुधवार को भी 6 आपरेशन किया गया था। इस प्रकार वर्ष 2015 से अब तक लगभग 5000 मोतियाबिंद रोगियों का सफल आपरेशन कर लैंस लगाया गया है। इस मौके पर सहायक डॉ. आई.जे. गुप्ता, के.एल. पाठक, अशोक दुबे, वेदवती एवं नेत्र विभाग के समस्त स्टाफ ने सराहनीय योगदान किया।
0 टिप्पणियाँ