शहीद अनिल क्रिकेट कप सीजन 6 का हुआ आगाज,धौहनी विधायक के मुख्य अतिथि में हुआ मैच का शुभारंभ

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शहीद अनिल क्रिकेट कप सीजन 6 का हुआ आगाज,धौहनी विधायक के मुख्य अतिथि में हुआ मैच का शुभारंभ



शहीद अनिल क्रिकेट कप  सीजन 6 का हुआ आगाज,धौहनी विधायक के मुख्य अतिथि  में हुआ मैच का शुभारंभ


कटनी व रीवा के बीच खेला गया रोमांटिक मैच।

 मझौली।
 विगत  कई वर्षों के भांति इस वर्ष भी शहीद अनिल कप सीजन 6 क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन इस वर्ष भी  मझौली कालेज ग्राउण्ड में खेला जा रहा है।जिसका शुभारंभ कल 11 दिसंबर को धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि एवं संतोष उर्मलिया भाजपा मंडल मझौली की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । विशिष्ट अतिथि के रूप में वेंकट रमन सिंह चंदेल, रामनिवास गुप्ता, कृष्ण लाल छोटू पयासी भाजपा मंडल अध्यक्ष मड़वास, प्रवीण तिवारी विधायक प्रतिनिधि रोहिणी रमन मिश्रा भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मड़वास उपस्थित रहे। मैच का शुभारंभ शहीद अनिल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया तदुपरांत विधायक धौहनी कुंवर सिंह दोनों टीमों की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए बैटिंग तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा बॉलिंग की जाकर मैच की शुरुआत की गई। तथा  मैच में पधारे  सभी अतिथियों  का  स्वागत  शहीद अनिल सिंह के  बड़े पुत्र  अमित सिंह  अज्जू द्वारा  माल्यार्पण कर  किया गया ।इस दौरान विधायक धौहनी के साथ भाजपा के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे। शहीद अनिल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच कटनी और रीवा के बीच खेला गया रीवा टीम ने टॉस जीतकर सुनियोजित रणनीति के तहत पहले क्षेत्र रक्षण की जिम्मेदारी संभारी तथा वह आपने रणनीति में कामयाब भी हुए सधी हुई बालिग व फील्डिंग के कारण 16 ओभर में कटनी के सभी खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया कटनी की टीम ने इन 16 ओवरों में मात्र 110 रन ही बना सकी जिसका पीछा करने उतरी रीवा के टीम ने 15.5 ऊपर में आठ विकेट से यह मैच अपने कब्जे में कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रीवा टीम के आदर्श मिश्रा चुने गए इन्होंने सधी हुई बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट झटके शायद इन्हीं के कारण रीवा टीम बड़ी आसानी से यह मैच अपने कब्जे में कर लिया। इस मैच के  एंपायर की  जिम्मेदारी संजय तोमर  एवं  संजय सिंह  के द्वारा कॉमेंटेटर की  जिम्मेदारी आशुतोष सिंह,  देवेंद्र सिंह व शैलेंद्र सिंह  के द्वारा  बारी -बारी से  निभाएगी गई।स्क्वायर  की भूमिका अर्जुन सिंह  लाला  एवं  शिवराज कोल द्वारा निभाई गई।यह मैच मझौली क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक रूप ले रहा है जो लगातार 6 वर्षों से निरंतर जारी है इस टूर्नामेंट में आयोजक समिति की ओर से पुरस्कार के रुप में विजेता टीम को कप के साथ ₹50000 तथा उपविजेता टीम को कब के साथ ₹25000 दिए जाने का निर्णय लिया गया है इस मैच में इस वर्ष पूल ए एवं पूल बी मैं 3--3 टीम भाग ले रहे हैं यह मैच निरंतर निर्धारित समय सुबह 11:00 बजे से कॉलेज ग्राउंड मझौली में 20 --20 ओवर का खेला जाएगा।

संभागीय अध्यक्ष के मुख्य अतिथि में होगा आज का मैच:-- 

आज 12 दिसंबर को मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष रीवा अखिलेश पांडे के मुख्य अतिथि में मझौली और कटनी के बीच निर्धारित समय सुबह 11:00 बजे से कॉलेज ग्राउंड मझौली में खेला जाएगा विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय महासचिव रीवा आदित्य प्रताप सिंह एवं उपाध्यक्ष  मनोज पांडे उपस्थित रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ